नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका नार्थ थाना पुलिस ने सेंधमारी मामले को सुलझाते हुए दो नाबालिगों को पकड़ा है। मामले में पुलिस ने चोरी का सोने का सामान सस्ते दामों पर खरीदने वाले आभूषण कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी कारोबारी की पहचान द्वारका सेक्टर 16ं निवासी सूरज के रूप में हुई है।
शिकायतकर्ता रवि कुमार ने बताया कि वे परिवार के साथ ककरौला में रहते हैं। वह कुछ समय के लिए अपने परिवार के साथ बिहार गए हुए थे। इस दौरान घर बंद था। 5 अगस्त को दोपहर के समय एक पड़ोसी ने फोन कर जानकारी दी कि घर में चोरी हो गई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने टीम का गठन किया और घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से दोनों नाबालिगों की पहचान की गई। बाद में सूत्रों की मदद से पुलिस उन तक पहुंची। पुलिस पुलिस ने नाबालिगों के पास एक कंप्यूटर का डेस्क टॉप, 1 जोड़ी चांदी की पायल बरामद की। चोरी किए गए अन्य सामानों के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने सूरज के बारे में बताया। नाबालिग की मदद से पुलिस सूरज तक पहुंची सूरज के पास से पुलिस को चार चांदी के कंगन, 1 जोड़ी चांदी की चुटकी, एक सोने का पेंडेंट और 1 जोड़ी सोने के कान के इयररिंग बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल
दिल्ली की दुर्दशा पर कांग्रेस ने किया श्वेत पत्र जारी
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच भिड़ंत, आईसीसी ले सकती है एक्शन
दिल्ली चुनाव: प्रवेश वर्मा पर कैश बांटने के आरोप, आम आदमी पार्टी ने किया हमला