नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चैटाला ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में इस्तीफा दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने भी उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। अभय चैटाला के इस्तीफे के साथ ही सियासत गर्माएगी, क्योंकि अभय का यह मानना था कि उनके बाद कई और विधायक इस्तीफा देने के लिए मजबूर होंगे। अभय का मानना है कि जो विधायक ऐसा नहीं करेंगे, उन्हें अपने हलके में जनता का सामना करना मुश्किल होगा जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी जजपा के नेताओं को होगी। सरकार में उपमुख्यमंत्री और रिश्ते में भतीजे दुष्यंत चैटाला का नाम लिए बिना अभय ने कहा कि जो लोग देवीलाल के नाम पर किसानों को गुमराह करके सत्ता में आए हैं उनके लिए जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। इनेलो नेता ने कहा कि इनका भविष्य तो इस आंदोलन ने तय कर दिया है। मैंने विधानसभा में कहा था कि जो लोग इस बिल को ठीक कहेंगे उनकी तीन पीढ़ियां गांव में पंच बनने की भी हकदार नहीं रहेंगी। अभय चैटाला ने कहा कि जजपा के जो लोग लूट खसोट में शामिल हैं और जिनकी फाइलें तैयार हो गई हैं, वे लोग आने वाले समय में भाजपा में शामिल होंगे। जबकि इनेलो काडर के लोग जो भ्रमित हो गए थे, वे आने वाले समय में वापस इनेलो में लौट आएंगे।


More Stories
CM हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
पंडवाला स्थित हंस नगर आश्रम में 125वीं जयंती पर हुआ भव्य आध्यात्मिक आयोजन
AATS द्वारका की टीम ने रोका अपराध, जब्त की कंट्री मेड पिस्टल और चोरी की स्कूटी
एसजीटी यूनिवर्सिटी में सीएसआईएफ का उद्घाटन, अनुसंधान और कौशल विकास पर जोर
दिल्ली में संपन्न हुई भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम की चयन प्रतियोगिता
दिल्ली सरकार ने बदले दफ्तरों के टाइम, क्या सर्दियों में घटेगा प्रदूषण ?