मानसी शर्मा /- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। चुनाव आते-आते INDIA गठबंधन में दरार देखने को मिली रही है। सबसे पहले समाजवादी ने कांग्रेस के खिलाफ हल्लाबोला और अब जेडीयू ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी लिस्ट जारी कर दी। जिसकी वजह से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर जेडीयू ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। लिस्ट में पिछोर से चंद्रपाल यादव, राजनगर से रामकुंवर (रानी) रैकवार, विजय राघवगढ़ सीट से शिव नारायण सोनी, थांदला विधानसभा सीट से तोल सिंह भूरिया और पेटलावद रामेश्वर सिंघार को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
भाजपा ने कसा तंज
जेडीयू की लिस्ट जारी होने के बाद एक बार फिर सियासत गरमा गई है। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। भाजपा नेता संतोष पाठक ने नीतीश कुमार का धैर्य इसलिए टूट गया, क्योंकि उनकी पार्टी को किसी गठबंधन में तरजीह नहीं मिल रही है। जब जेडीयू को कोई पूछ नहीं रहा है तो वह अब अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहा है।
जेडीयू ने दी सफाई
इन सभी आरोपों पर जेडीयू की तरफ से बयान जारी किया गया। पार्टी के प्रवक्ता राहुल कुमार की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया कि हमारी मकसद पार्टी का विस्तार है। हम विधानसभा चुनाव में पार्टी की ताकत देखना चाहते है। जो लोग भी इस पर सवाल उठा रहे हैं वह केवल राजनीति कर रहे हैं। राजनीतिक मकसद से चुनाव मैदान में उतरने में कोई हर्ज नहीं है।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला