नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- गुरुग्राम जिला में कोरोना पर नियंत्रण के लिए विशेष एंटीजन टेस्टिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिला के विभिन्न यूपीएचसी और पीएचसी क्षेत्रों में एरिया वाइज एंटीजन टेस्टिंग कैंप लगाए जा रहे हैं जहां पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपना टेस्ट निःशुल्क करवा सकता है।
इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान जल्द से जल्द की जा सके और यह केवल टेस्टिंग के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ने पर लापरवाही कतई ना बरतें और जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवा ले। उन्होंने कहा कि कोरोना के टेस्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तिथिवार शैड्यूल बनाया गया है जहां पर कोरोना के निःशुल्क टेस्ट किए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों की क्षेत्रवार टीमें लगाई। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना के लक्षण जैसे बुखार, खांसी या गले में खराश आदि दिखने पर तुरंत अपना टेस्ट करवाएं।
विभिन्न हिस्सों में लगाए जा रहे कैंपों के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि 16 सितंबर बुधवार को बादशाहपुर यूपीएचसी में पड़ने वाले क्षेत्र कादरपुर में कैंप लगाया जाएगा। इसी प्रकार, उसी दिन पटेल नगर यूपीएचसी क्षेत्र में पड़ने वाले क्षेत्र में राम नगर की धर्मशाला, भांगरोला क्षेत्र में राजकीय विद्यालय धनावास , वजीराबाद क्षेत्र में वजीराबाद के सामुदायिक केंद्र , सूरत नगर क्षेत्र में सूरत नगर फेस-2 , फिरोज गांधी कॉलोनी क्षेत्र में केदारनाथ मंदिर वाली गली नंबर-5 रवि नगर , राजीव नगर में सुदर्शन की आंगनवाड़ी पश्चिम राजीव नगर, नाथूपुर में वी -10 रोड़ माता मंदिर , खांडसा क्षेत्र में नेवारा पब्लिक स्कूल मोहमदपुर , सुखराली क्षेत्र में शनि मंदिर गांव सरहोल , ओम नगर में अनीता कि आंगनवाडी हरिनगर , तिगड़ा में सेक्टर-54 क्रेस्ट , मुल्लाहेड़ा क्षेत्र में सेक्टर-22बी स्थित सामुदायिक केंद्र , भौंडसी क्षेत्र में पीएचसी भौंडसी , गांधीनगर क्षेत्र में मकान नंबर-735 गली नंबर-18 शिवाजी पार्क में ये एंटीजन टेस्टिंग कैंप लगाए जाएंगे।
डॉ यादव ने बताया कि 17 सितंबर गुरुवार के दिन राजेन्द्र पार्क यूपीएचसी क्षेत्र में पड़ने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय , पटेल नगर क्षेत्र में पड़ने वाले डेरावल भवन प्रताप नगर, भांगरौला में पड़ने वाले खेंटावास गांव के गवर्नमेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल ,सोहना क्षेत्र के गहलोत भवन, सूरत नगर में नूतन की आंगनवाडी, फिरोज गांधी कॉलोनी क्षेत्र में देवी लाल कॉलोनी में पड़ने वाले लिटल एंजेल स्कूल में ,राजीव नगर क्षेत्र में संतोष की आंगनवाडी संजय ग्राम, नाहरपुर रुपा में गली नंबर-5 नवाब खान का घर हंस एन्क्लेव, बसई एनक्लेव क्षेत्र में पढ़ने वाले ममता आंगनवाड़ी केन्द्र, कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया, ओम नगर क्षेत्र में जीडीएस स्कूल हरी नगर, तिगड़ा क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र सेक्टर-47, मुल्लाहेड़ा में छिप्पी कॉलोनी डूंडाहेड़ा , भौंडसी क्षेत्र में पहार कॉलोनी सब-सेंटर और फाजिलपुर में पाश्र्वनाथ सोसाइटी में यह कैंपस लगाए जाएंगे।
डॉ यादव ने बताया कि 18 सितंबर यानि शुक्रवार को राजेन्द्र पार्क यूपीएचसी क्षेत्र में पढ़ने वाले साईं प्रेरणा स्कूल न्यू पालम विहार, पटेल नगर क्षेत्र में सैनी की धर्मशाला जैंकमपुरा, लक्ष्मण विहार क्षेत्र में शनि मंदिर, भांगरोला क्षेत्र में गांव जुड़ोला की हरिजन चैपाल, वजीराबाद क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र- 45, नाथूपुर क्षेत्र में यू-ब्लॉक के हनुमान मंदिर , नाथूपुर रुपा में गली नंबर-12 हंस एन्क्लेव, चंद्रलोक क्षेत्र में बलवार्डे टॉवर डीएलएफ फेज-2 , बसई एनक्लेव क्षेत्र में शिव मंदिर के पास रेलवे फाटक बसई गांव, खांडसा क्षेत्र में सुनीता की आंगनवाडी खांडसा, सुखराली क्षेत्र में अमित हॉल सरहोल , तिगड़ा क्षेत्र में पाश्र्वनाथ एग्जॉटिका, भौंडसी क्षेत्र में अयप्पा मंदिर मोहन नगर और फाजिलपुर क्षेत्र में सेंट्रल पार्क-1 सोसाइटी में ये कैंप लगाए जाएंगे।
डॉ यादव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना के लक्षण जैसे बुखार, खांसी या गले में खराश आदि दिखने पर तुरंत अपना टेस्ट करवाएं और इसके संक्रमण को रोकने में मदद करें।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल