
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना को हराने व देश को जिताने के लिए एक ऐसी संस्था जो पहले से ही क्षेत्र में मंद बुद्धि, बेसहारा, एड्स के पीड़ितों, बुजुर्ग विधवा व कुष्ठ रोगियों की सेवा मे सदा अग्रणी रही है अब लोक डाउन की इस सेकट पूर्ण धड़ी में पिछले 15 दिनों से गरीब व भूखों का सहारा बनी हुई है। संस्था के कार्यकर्ता व सदस्य शारीरिक रूप से सक्षम न होते हुए भी अपने दुःख दर्द भूलकर देश सेवा में रोजाना हजारों भूखों को खाना खिला रहे है।

इस संबंध में ह्यूमन केयर इंटरनेशनल संस्था के चेयरमैन डा. आर के मैस्सी ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 35 सालों से संपूर्ण मानव जाति के लिए समर्पित है मानव सेवा कर रही है। हमारी संस्था के द्वारा तमाम कुष्ठ रोगी, दृष्टिहीन, अनाथ, बेसहारा, एचआईवी एड्स से पीड़ित भाई-बहन व उनके बच्चे, बुजुर्ग, विधवा एवं तमाम दुखी समाज की सेवा की जा रही है। इस वक्त संस्था कोरोना वायरस के विरोध में लड़ाई लड़ रही हैऔर हमारे बच्चे व बुजुर्ग तमाम जानकारियां सोशल मीडिया के सहारे वीडियोज के द्वारा दे रहे हैं। इस लड़ाई को हम सबको मिलकर लड़ना होगा। सरकार के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर हमें आगे बढ़ना होगा तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे और भारत को जिताएंगे। संस्था पिछले 24 मार्च से लगातार रोजाना हजारों लोगों के लिए भोजन का इंतजाम कर रही है। यह काम हम सब आप लोगों के सहयोग से कर रहे हैं क्योंकि हम सबको कोरोना को हराना है भारत को जिताना हैै इस काम में बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन अपना पूरा सहयोग दे रहा है। उसके दो अधिकारी एएसआई सतपाल छेत्री व एएसआई अशोक कुमार निरंतर हमारे साथ लोगों को खाना खिलाने में व्यवस्था बनाने का सहयोग कर रहे है। इतना ही नही पुलिस भी इस नेक काम में अपना पूरा सहयोग दे रही है। उन्होंने बताया कि संस्था की 40 लोगों की टीम दिन-रात खाना बनाने से लेकर खाना वितरण तक लगातार काम कर रही है। उन्होने कहा कि कुछ ऐसे लोग भी है जो इस सेवा मे ंहमारा सहयोग कर रहे है जिसकारण हमारी टीम की हिम्मत काफी बढ़ी हुई है। उन्होने बताया कि जब तक यह लाॅक डाउन रहेगा तब तक हमारी संस्था यूं ही लोगों की सेवा में हमेशा लगी रहेगी। यह हमारे कार्यकर्ताओं का संकल्प भी है कि हम हर हाल में कोरोना को हरायेंगे और देश को जितायेंगे। जिसके लिए हम सब मिलकर प्रयास कर रहे है। उन्होने इस काम में सभी सहयोग कर्ताओं का आभार भी प्रकट किया।
More Stories
भारत में फैला चीन की रहस्यमयी बीमारी
अब बिना दवा के कंट्रोल करें अपना शुगर बस ! करना होगा दोपहर के वक्त एक छोटा सा काम
700 साल बाद रक्षाबंधन पर पंच महायोग, रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त पर ज्योतिषियों की राय
हरियाणा सीआईडी उपाधीक्षक उदय राज सिंह तंवर व एसआई जनक कुमारी को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक
370 हटते ही डल झील पर गूंजे भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे
अगले 5 साल रिलायंस के चेयरमैन बने रहेंगे मुकेश अंबानी