नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मोहन गार्डन पुलिस ने अचानक घर से गायब हुई लड़की का पता लगा कर उसे बिहार से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है हालांकि लड़की की मां ने लड़की के अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने पाया की लड़की पड़ोसन के साथ अपनी मर्जी से बिहार गई थी।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मोहन गार्डन में रहने वाली एक महिला कमला देवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी लड़की का किसी ने अपहरण कर लिया है। इस पर एसआई शैलेंद्र ने कार्यवाही करते हुए लड़की की तलाश पहले आस पड़ोस में की। जांच के दौरान उसे पता चला कि पड़ोस में रहने वाली राजदुलारी भी घर से गायब है और वह अपने परिवार के साथ गांव हिलवाड़ा जिला दरभंगा बिहार चली गई है। पुलिस को इस मामले में कुछ शक हुआ और उन्होंने दुलारी से फोन पर बात की और लड़की के बारे में पूछा। दुलारी ने बताया कि हां लड़की उसके साथ है और अपनी मर्जी से आई है जिसके बाद पुलिस ने राज दुलारी की आंटी विनीता को लड़की को बिहार से दिल्ली लाने के निर्देश दिए। दिल्ली आने पर पुलिस ने लड़की की जांच कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। लड़की के परिजनों ने पुलिस की इस कार्रवाई की खुले शब्दों में प्रशंसा की।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी