नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली पुलिस ने कोरोना की नकली रिपोर्ट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) की नकली रिपोर्ट बनाने के आरोप में एक डॉक्टर और उसके 2 करीबी साथियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार डॉक्टर का नाम कुश पराशर है और उसका दावा है कि उसने रूस से मेडिकल की पढ़ाई की है। पुलिस की मानें तो कुश पराशर अब तक चार नामी टेस्टिंग लैब की 75 नकली कोविड-19 रिपोर्ट बना चुका है।
इस गैंग के खिलाफ दक्षिण दिल्ली स्थित हौज खास पुलिस थाने में शिकायत की गई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग का पर्दाफाश किया है। आरोप है कि डॉक्टर कुश पराशर मरीजों को अपने सहयोगी अमित सिंह के साथ मिलकर फंसाता था। इसके बाद कोविड-19 की नकली रिपोर्ट बनाता था। पुलिस पूछताछ में कुश ने खुलासा किया है कि उसने अब तक उसने 75 नकली कोविड टेस्ट रिपोर्ट बनाई हैं, जो नामी जांच लैब के नाम पर हैं। हर रिपोर्ट के लिए 2400 रुपये लेता था, पॉजिटिव या नेगेटिव रिपोर्ट देने का कोई क्राइटेरिया नहीं था, लक्षण देखकर अंदाजे से रिपोर्ट दे देता था।
साउथ दिल्ली के डीसीपी ने बताया है कि यह एक गैंग की तरह काम करता था। कुश ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने अपने सहयोगी और हेल्पर की मदद से सैंपल तो जुटाए, लेकिन टेस्टिंग से पहले ही नस्ट कर दिया। इसके बाद नामी लैब के नाम पर टेस्ट रिपोर्ट दे दी। मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में क्लीनिक चलाने वाला डॉक्टर कुश परासर बड़ी पैथलैब्स की नकली रिपोर्ट तैयार कर लोगों को दे देता था। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दक्षिणी दिल्ली में नर्स उपलब्ध करवाने का बिजनेस करने वाले एक व्यक्ति ने डॉक्टर कुश परासर से मुलाकात कर अपनी 2 नर्स का कोविड-19 टेस्ट करवाने के लिए कहा। इसके बदले में डॉक्टर कुश परासर ने पैसे ले लिए और सैंपल भी कलेक्ट करा लिए, लेकिन ये सैंपल लैब में भेजने की जगह डॉक्टर कुश परासर ने अपने सहयोगी अमित सिंह की मदद से कोरोना की नकली नेगेटिव रिपोर्ट बनवाकर उस व्यक्ति को भेज दी।
More Stories
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल
दिल्ली की दुर्दशा पर कांग्रेस ने किया श्वेत पत्र जारी