नजफगढ़ मेट्रो न्यूज / मानसी शर्मा – G- 20 समिट की बैठक से पहले ‘आप’ने उपराज्यपाल और भाजपा पर आरोप लगाए है। दरअसल ‘शिवलिंग’ के आकार वाले फव्वारे लगाकर भगवान का अपमान करने का आरोप लगाया है। वहीं आप के राज्यसभा सदस्य सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया मंच ट्वीटर पर पोस्ट कर बीजेपी से देश से माफी मांगने और सक्सेना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस पर वीके सक्सेना का बयान भी सामने आया है।
वीके सक्सेना ने कहा कि फव्वारे एक तरह की कलाकृति हैं, न कि शिवलिंग। वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा है कि, ‘‘मोदी जी के नेतृत्व में शिवलिंग का अपमान किया गया और बीजेपी के नेता मोदी की तारीफ कर रहे हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल शिवलिंग का अनादर करके वाहवाही लूट रहे हैं। बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए और उपराज्यपाल पर कार्रवाई करनी चाहिए।’’
वीके सक्सेना पर कार्रवाई करने की उठी मांग
इसके अलावा आप के एक विधायक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘‘एनडीएमसी क्षेत्र केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है और एनडीएमसी क्षेत्र में चौराहों पर शिवलिंग के आकार के फव्वारे लगाए गए हैं। मानो यह अपमान पर्याप्त नहीं था। इन फव्वारों को लगाने के लिए बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री को बधाई दी जा रही है।
G- 20 के फव्वारे पर पार्टियों में बवाल
उन्होंने आगे कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शिवलिंग पर शुद्ध जल डाला जाता है। इसके विपरीत, गंदा पानी शिवलिंग पर गिर रहा है क्योंकि इसे फव्वारे में तब्दील कर दिया गया है। बीजेपी केवल भगवान के नाम पर वोट मांगकर लोगों को बेवकूफ बनाना जानती है, लेकिन भगवान की पूजा करना नहीं।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी