नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में कोरोना बिमारी का संक्रमण अब आम लोगों के साथ-साथ कोरोना योद्धाओं में भी तेजी से बढ़ रहा है। यही नहीं यह बीमारी इन योद्धाओं की जान भी ले रही है। बीती रात दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद विभाग में यह संख्या बढ़कर पांच हो गई है। मृत सब-इंस्पेक्टर सीलमपुरी के एसीपी के ड्राइवर के पद पर तैनात थे। 2 जून से उनका इलाज बेस अस्पातल में चल रहा था, जहां कल रात उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार वर्तमान में दिल्ली पुलिस के 800 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। तीन जून को भी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में तैनात कांस्टेबल की कोरोना से मौत हो गई थी। मृतक कांस्टेबल के फेफड़ों में भी संक्रमण था जिसकी वजह से वो छह महीने से छुट्टी पर थे, वह फेफड़े की बीमारी का इलाज भी करा रहे थे। इससे पहले दिल्ली पुलिस के एक अन्य सब इंस्पेक्टर की भी कोरोना से मौत हो गई थी। वह सुल्तानपुरी में तैनात थे। 28 मई को उनका कोरोना टेस्ट हुआ और 29 को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद से ही वह अस्पताल में भर्ती थे जहां उनकी मौत हो गई। वहीं उनसे पहले एक एएसआई और कांस्टेबल की भी कोरोना से ही मौत हो गई थी।
More Stories
द्वारका विधानसभा में भाजपा को लगा तगड़ा झटका
मक्रर संक्रांति पर पूर्वांचल के लोगों से मिले राहुल गांधी
दिल्ली चुनावों में बांटी जा रही सोने की चेन- केजरीवाल
‘आपने मुझे गालियां दीं लेकिन मेरी लड़ाई देश बचाने की है- केजरीवाल
दिल्ली में आचार संहिता का उल्लंघन; एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर एफआईआर हुई दर्ज
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप