मानसी शर्मा / – दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर दिल्ली HCमें जस्टिस सुरेश कैत और जस्टिस मनोज जैन की कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के सभी समन कानूनी प्रक्रिया और प्रावधानों के मुताबिक नहीं हैं। केजरीवाल के वकील सिंघवी ने गिरफ्तारी से सुरक्षा की भी मांग की है।सिंघवी ने कहा कि पीएमएलए एक्ट में राजनीतिक दल को परिभाषित नहीं किया गया है। सिंघवी ने दिल्ली HCसे नोटिस जारी करने की मांग की है और कहा है कि इस मामले में EDसे जवाब मांगा जाना चाहिए।
सिंघवी ने और क्या कहा?
सिंघवी ने कहा कि कोर्ट को इस संबंध में नोटिस जारी कर जांच एजेंसी से पूछना चाहिए कि हमारी दलील और विरोध के आधार पर उनका क्या रुख है? सिंघवी ने कहा कि क्या राजनीतिक दल पीएमएलए के दायरे में आते हैं? सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसौदिया की जमानत मामले में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। मामला लंबित है।
EDकी ओर से ASGएसवी राजू ने केजरीवाल की याचिका पर सवाल उठाए और कहा कि यह याचिका सुनवाई के लायक नहीं है। हम इस पर जवाब दाखिल करेंगे। EDने कहा कि केजरीवाल को पहली बार 2 नवंबर 23 को समन जारी किया गया था, तब से वह आज तक पेश नहीं हुए हैं।
दिल्ली HCने क्या कहा?
दिल्ली HCने पूछा, ‘समन पर क्यों पेश नहीं हो रहे केजरीवाल?’ इस पर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 10 समन जारी किए गए। हमने सभी पर जवाब दाखिल किया। हमने कहा है कि हम किसी भी समय वर्चुअली EDके सामने पेश होकर जवाब देने को तैयार हैं। सिंघवी ने कहा, ‘हमें (केजरीवाल) पेश होने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हमें कुछ सुरक्षा की जरूरत है।’
वहीं ASGराजू ने केजरीवाल की याचिका पर नोटिस जारी करने की मांग का विरोध किया। कोर्ट ने पूछा कि अब तक कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ASGराजू ने कहा कि मामले में अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आखिरी गिरफ्तारी कविता की हुई है। अब तक कुल 700 समन जारी किए जा चुके हैं, फिलहाल मामले में 10 से 12 लोग संदिग्ध हैं।
दिल्ली HCने EDको जारी किया नोटिस
केजरीवाल की याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं, इस मुद्दे पर दिल्ली HCने EDको नोटिस जारी किया है और 2 हफ्ते में जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी। फिलहाल केजरीवाल के खिलाफ EDकी किसी भी कार्रवाई पर कोई सुरक्षा नहीं है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी