नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका नार्थ पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए स्नेचिंग व वाहन चोरी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार बदमाशों को दबौचा है। उक्त आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने 7 मामले सुलझने का दावा किया है। साथ ही आरोपियों से 2 चोरी की मोटरसाइकिल व 3 स्नेचिंग किये हुए फोन बरामद हुए है। सभी आरोपी बापड़ौला विहार व एक्सटेंशन के बताये जा रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी द्वारका एंटो अलफोंस ने बताया कि द्वारका जिले में चोरी व स्नेचिंग तथा वाहन चोरी के पिछले काफी समय से कई मामले सामने आ चुके थे लेकिन पुलिस की खोजबीन के बाद भी आरोपी पकड़ में नही आ रहे थे। इस पर द्वारका नार्थ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में जहां भी चोरी हुई उस एरिया के सीसीटीवी व आसपास के लोगों से पूछताछ जारी रखी। चोरो को पकड़ने के लिए एसएचओ विजेन्द्र कुमार व एसीपी राजेन्द्र सिंह ने एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई मनजीत, एएसआई धर्मवीर, महेश, सुरेन्द्र, हवलदार कुलदीप, जितेन्द्र व सिपाही राजुराम, सुनील, मनीष तथा दीपक को यह जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने कार्यवाही करते हुए व गुप्त सूचना के आधार पर गौतम वर्मा उर्फ गोलडी पुत्र रामदयाल निवासी बापड़ौला विहार दास गार्डन, मुकेश उर्फ गोलु पुत्र भोला राम निवासी हरफूलविहार बापड़ौला, हिमांशु पुत्र प्रवीण कुमार निवासी नगंली एक्सटेंशन विहार बापड़ौला व रितिक प्रसाद पुत्र नंदकिशोर निवासी नंगली विहार एक्सटेंशन बापड़ौला को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में काफी समय से हो रही स्नेचिंग व वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगने की उम्मीद है पुलिस का कहना है कि ये चारों अपराधी मिलकर एक गिरोह के रूप में वारदात करते थे और फिर गायब हो जाते थे। पुलिस ने इन्हे उस समय पकड़ा जब ये एक चोरी की बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। पूछताछ में उक्त आरोपी कोई संतुष्टी पूर्ण जवाब नही दे पाये तो पुलिस ने जांच की तो पता चला की उक्त बाईक रनहोला से चोरी की गई है जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया और चैथे को उनकी निशानदेही पर पकड़ लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल