नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- समस्याऐं तो आयेंगी और चली जायेगी, आदमी के साहस के सामने कोई भी समस्या ज्यादा देर तक टिक नही सकती के साथ जिला द्वारका अमन कमेटी ने नजफगढ़ थाने में कोरोना महामारी के चलते अपने दौरे के दौरान सभी के अच्छे स्वास्थ्य व सामाजिक सदभाव के लिए प्रार्थना की और दिल्ली पुलिस को सच्च में दिल की पुलिस का खिताब दिया। इस दौरान अमन कमेटी के सदस्यों ने थाने में गरीबों व जरूरतमंदों के लिए लगातार चल रहे भंडारे की सेवा में भी अपना हाथ बंटाया और लोगों को भोजन वितरण भी किया।
अमन कमेटी में विभिन्न धर्मों के पुजारी, पादरी, मौलवी व ग्रन्थियों ने मिलकर नजफगढ़ थाने में नारायण सेवा द्वारा जारी भंडारे में भाग लिया और व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सभी ने स्वास्थ्य व सदभाव के लिए प्रार्थना की। भंडारे में भोजन वितरण के दौरान सदस्यों ने लोगों को मास्क लगाने व हाथों को अच्छी तरह धोने के प्रति जागरूक किया और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की भी अपील की। सदस्यों ने कहा कि नर सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है यह नजफगढ़ थाने ने सिद्ध कर दिया है। यहां बता दें कि लाॅक डाउन के साथ ही नजफगढ़ थाने में भोजन वितरण का कार्य आरंभ हुआ था। थाने में रोजाना पुलिसकर्मियों द्वारा तैयार किया गया भोजन हजारों लोगों का पेट भरने का काम कर रहा है। हालांकि यह कार्य पहले स्वयं पुलिसकर्मियों ने बगैर किसी बाहरी मदद के अपने वेतन के पैसों से शुरू किया था लेकिन बाद में सामाजिक संगठनों ने इसकी जिम्मेदारी उठा ली। तब से थाने में भोजन वितरण का कार्य बदस्तूर जारी है। यहां कि कितनी ही भीषण गर्मी हो या फिर बरसात लेकिन नजफगढ़ थाने में भोजन बांटने का सिलसिला कभी नही रूका। जिसके लिए आज पूरा क्षेत्र नजफगढ़ थाने के इस कार्य की प्रशंसा कर रहा है।
नजफगढ़ थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने अमन कमेटी के सदस्यों का थाने में आकर पुलिसकर्मियों की हौंसला अफजाई के लिए उनका स्वागत व आभार व्यक्त किया है।
More Stories
सच में कोरोना से बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा, नए शोध में हुआ खुलासा
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!
द्वारका जिले में शांति और सुरक्षा के लिए समिति की बैठकें आयोजित
‘महंगी कोचिंग सस्ती जान’, दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने दर्ज की एफआईआर
टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव, जाने टैक्स दरें..
दिल्ली पुलिस ने किया किडनी रैकेट का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार