नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- शनिवार को दिल्ली देहात का पंडवाला खुर्द गांव उस समय आकर्षण का केंद्र बन गया जब राव कन्वेंट सेकेंडरी स्कूल में दिव्यांगों का व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। हालांकि व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कोई नया नही है लेकिन दिल्ली देहात में इस तरह के आयोजन की पहल को लोगों ने काफी सराहा है। इतना ही नही सोशल मीडिया पर भी इस टूर्नामेंट को लेकर लोग काफी कमेंट्स कर रहे हैं। द्वारका जिला पुलिस के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने भी दिव्यांग खिलाड़ियों का मनेाबल बढ़ाने के लिए इस आयोजन में भाग लिया और आयोजकों को इस आयोजन के लिए बधाई भी दी। इसके साथ-साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
राव विक्रांत कप 2021 के तहत इस टुर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टुर्नामेंट में दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तराखंड की टीमें भाग ले रही है। शनिवार को दिल्ली व महाराष्ट्र के बीच मैच खेला गया जिसमें दिल्ली क्रिकेट टीम के कप्तान सुनील चैधरी और महाराष्ट्र टीम के कप्तान रमेश सरतापे के बीच सिक्का उछाल कर टाॅस किया गया और मैच की शुरूआत की गई। हालांकि दर्शकों की संख्या शुरू में काफी कम थी लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा तो दर्शक दीर्धा भी भरती चली गई। दिव्यांग मैच में सभी खिलाड़ी चाहे व बैंटिंग कर रहा है या फिल्डिंग कर रहा है पूरी जी जान से खेलता दिखाई दिया। शाम होते-होते दिल्ली और महाराष्ट्र के मुकाबले ने रोमांचक मोड़ ले लिया और इस मैच में दिल्ली ने महाराष्ट्र को 48 रनों से पछाड़ते हुए अपनी जीत दर्ज की।
दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट का आयोजन राव कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर राव विक्रम सिंह, सेक्रेटरी एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शेखर वार्ष्णेय, माता नंद कौर स्कूल के जय चंद्र डागर, तेजपाल यादव और बलराज तवर ने किया। इस मौके पर आयोजन के डायरेक्टर राव विक्रम सिंह ने बताया कि आपने क्रिकेट टूर्नामेंट तो बहुत देखे होंगे, मगर दिव्यांगों का टूर्नामेंट पहली बार देखेंगे, खेल काफी रोचक और मजेदार है क्योंकि जो लोग अपने पैरों से चल नहीं सकते वही लोग क्रिकेट मैच खेलते नजर आएंगे तो नजारा रोमांचक होगा ही। हालांकि दिल्ली ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है लेकिन अब देखना यह है कि विक्रांत कप 2021 किसके खाते में जाएगा क्योंकि अभी उत्तराखंड से दिल्ली की टक्कर बाकी है।
-राव कन्वेंट सेकेंडरी स्कूल ने पंडवाला में किया दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
More Stories
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा
जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मुझे फंड मिल गयाः मनीष सिसोदिया
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को दिग्गजों ने किया नमन
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!
स्वच्छता की अनदेखी: खुले में पेशाब करना समाज की नैतिकता पर गहरा धक्का