नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने एक पत्र लिखकर भारत बायोटेक के कोवैक्सीन का टीका लगवाने से इनकार कर दिया है। उनकी मांग है कि उन्हें भी कोविशील्ड वैक्सीन ही लगाई जाए। हालांकि, डॉक्टरों के विरोध के बीच आरएमएल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. ए के राणा ने कोवैक्सीन की वैक्सीन लगवाई। आरएमएल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को कर्मचारी यूनियन के जनरल सेक्रेटरी ने भी पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि हमें पता चला है कि अस्पताल द्वारा जो टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है उसमें भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन लगाई जा रही है। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली मेें केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सभी अस्पतालों में भारत बायोटेक और आईसीएमआर द्वारा विकसित कोवैक्सीन ही लगाई जा रही है। वहीं दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनी कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है। आरएमएल अस्पताल केंद्र सरकार के अधीन आता है ऐसे में यहां सभी को कोवैक्सीन ही लगाई जा रही है। यही वजह है कि यहां के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने मांग की है कि उन्हें भी कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाए। उनका कहना है कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है और इसका डाटा भी अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आया है। हम चाहते हैं कि हमें भी कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाए। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के एक सदस्य डॉक्टर का कहना है कि टीकाकरण स्वैच्छिक है। इसमें किसी के ऊपर जबरदस्ती नहीं है कि कोई टीका लगवाए ही। ऐसे में अगर हम चाहते हैं कि हमें कोविशील्ड का टीका लगाया जाए तो इसमें क्या गलत है। हम आपने संज्ञान में लाना चाहते हैं कि रेजिडेंट्स कोवैक्सीन के पूर्ण ट्रायल को लेकर कुछ शंका में हैं और हो सकता है कि इसी के चलते बड़ी संख्या में टीकाकरण के लिए वह न पहुंचे, जिससे टीकाकरण अभियान का उद्देश्य विफल होगा। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमें कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाए जिसने अपने ट्रायल के सभी चरण पूरे कर लिए हैं।
-डॉक्टरों ने कोविशील्ड के टीके लगाने की मांग की, पत्र लिखकर किया सूचित
More Stories
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य
“क्या यमुना में डुबकी लगाएंगे केजरीवाल?, दिल्ली विधानसभा चुनाव में CM योगी आदित्यनाथ ही धमाकेदार एंट्री
छत्तीसगढ़ का बैगा आदिवासी परिवार होगा गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल, राष्ट्रपति ने दिया न्यौता
मोकामा में वर्चस्व की लड़ाई, बाहुबली नेता अनंत सिंह को सोनू सिंह की सीधी चुनौती
यूपी के इस जिले में 230 बीघा जमीन घोषित होगी शत्रु संपत्ति, पाकिस्तान से है कनेक्शन
कैबिनेट की बैठक में CM नायब सैनी का बड़ा ऐलान, राज्य के इन कर्मचारियों को मिलेगी पेंशन