नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य सचिव से कोविड-19 से हुई मौतों की वजह की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। इसका विश्लेषण कर दिल्ली सरकार मौतों को कम करने पर रणनीति तैयार करेगी। स्वास्थ्य सचिव ने आश्वस्त किया है कि वह जल्द से जल्द रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सामने पेश करेंगे। सरकार की कोशिश है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाकर मौतों को न्यूनतम किया जाए।
अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया है कि वह पिछले दो सप्ताह में कोविड-19 से हुई मौतों का विस्तृत ब्योरा तैयार करें। इसमें संक्रमण से हुई हर एक मौत के पीछे की वजह की छोटी से छोटी जानकारी शामिल करनी होगी। वहीं, चिकित्सकों की सलाह पर मौतों को कम करने के तरीके भी स्वास्थ्य सचिव को बताने होंगे। इस कवायद के सहारे दिल्ली सरकार यह पता करना चाहती है कि कोरोना से जिन लोगों की मौतें हुई है, उनमें कितने लोग पहले से ही अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे या उनकी उम्र आदि क्या थी, क्या कोविड संक्रमित होने के बाद उनकी मौत की वजह पूर्व की गंभीर बीमारी थी या कुछ और रही है, इन हालातों को ऐसा क्या किया गया होता कि जान बचने की संभावना बढ़ जाती।
अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार हरसंभव इंतजाम करेगी, जिससे कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या को कम किया जा सके। कोशिश मौतों की संख्या को शून्य लाने की है। गौरतलब है कि कोरोना के चरम पर होने के दौरान जून में हर दिन मौतों की संख्या 100 से ज्यादा थी। इस वक्त काफी हद तक काबू में है। वहीं, नए मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल