नई दिल्ली/ मानसी शर्मा – राजधानी दिल्ली में शराब तस्करों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला द्वारका जिले से सामने आया है , जहां छावला थाना पुलिस ने घुम्मनहेड़ा गांव से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है ।
आप को बता दें कि द्वारका जिले में अवैध शराब के तस्करों और आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ एक विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है, जिसमें की पंकज कुमार, SHO/छावला, HC गोपाल, HC विनय पाल और HC उमेश शामिल थे, द्वारका जिले के अधिकार क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने के लिए एसीपी/छावला, रिछपाल सिंह ने टीम का गठन किया।
जिस के साथ ही ,एक शराब तस्कर को द्वारका पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसका नाम प्रीतम सिंह है जो झज्जर , इस्माइलपुर का रहने वाला है । जिसकी उम्र 39 है पुलिस ने इसके पास से
15 कार्टून अवैध शराब एक लाल रंग की सेंट्रो कार में से बरामद की है कार से कुल 750 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई। बरामदगी के अनुसार, पीएस छावला में एफआईआर संख्या 30/24 यू/एस 33/38/58 एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
घुम्मनहेड़ा गांव के इलाके में पुलिस की टीम ने जाल बिछाया और मुखबिर के कहने पर टीम ने उक्त कार को रोक लिया। ड्राइवर ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम की सतर्कता से आरोपी व्यक्ति को न्यूनतम बल के साथ पकड़ लिया गया।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स
बांग्लादेश में मीडिया पर बढ़ता दबाव, एक और टीवी चैनल को मिली आगजनी की धमकी
राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर