नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- लाॅक डाउन के दौरान जेल से छुटे दो लूटेरे एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में फंस गये है। छावला पुलिस ने दोनो आरोपियों राजु व अंकित को एक लूट के मामले में मात्र 36 घंटे में पकड़ कर मामले को हल कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों से लूट के 3000 हजार रूपये व एक चोरी की स्कूटी तथा मोटरसाईकिल बरामद कर ली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि छावला पुलिस ने 25 फुटा गोयला डेरी रोड़ दीनपुर में एक सब्जी विक्रेता से लूटे गये 3000 रूपये का मामला मात्र 36 घंटे में सुलझाते हुए मामले के दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस तीसरे आरोपी की धरपकड़ में जुटी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए एसएचओ ज्ञानेन्द्र राणा व एसीपी अशोक त्यागी ने एक टीम का गठन किया जिसमें हवलदार ओमवीर, सिपाही मुकुल व जितेन्द्र को आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम ने पीड़ित के बयान के आधार पर सीसीटीवी कैमरों की जांच की और खबरियों को जानकारी के लिए काम पर लगाया। करीब 24 घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली की पपरावट रोड़ स्थित दादु फार्म के पास इस वारदात के दो आरोपी आ रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत अपना जाल बिछाया और दो आरोपियों राजु उर्फ छोटू पुत्र दलिप सिंह निवासी जाटव मौहल्ला नजफगढ़ और अंकित उर्फ अमित पुत्र नागेन्द्र निवासी जर्मन कालोनी खैरा नजफगढ़ को दबौच लिया। पुलिस ने आरोपियों से एक बटन दार चाकू व एक स्कूटी तथा एक मोटरसाईकिल बरामद की है। साथ आरोपियों से लूट के 3000 हजार रूपये भी बरामद कर लिये है। पुलिस का कहना है कि दोनो आरोपी लाॅक डाउन के दौरान जेल से रिहा हुए थे। और बाहर आते ही फिर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने में जुट गये। पुलिस ने बताया कि अभी भी इस मामले का तीसरा आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल