
मानसी शर्मा /- चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा को लेकर चुनावी बिगुल बजा दिया है। जी हां बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है। महाराष्ट्र में इस बार एक फेस में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी। साथ ही चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।
इसके साथ ही देशभर के 47 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। जिसमें अकेले 9विधानसभा सीटें उत्तर प्रदेश की है। बता दें कि 13 नवंबर को 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। वहीं केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी। इसके अलावा 2 लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव होगा। इनमें भी दो चरणों में उपचुनाव होना है। दो लोकसभा सीटों पर केरल की वायनाड सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी तो वहीं महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर 20 नवंबर को मतदान होंगे।
राहुल गांधी ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था। पहली सीट उत्तर प्रदेश की रायबरेली थी तो दूसरी सीट केरल की वायनाड थी। दोनों सीटों पर राहुल गांधी ने जीत दर्ज की थी। वहीं चुनाव जीतने के कुछ दिन बाद उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद वायनाड लोकसभा सीट खाली थी। वहीं नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। बता दें कि नांदेड़ सीट से कांग्रेस सांसद वसंराव चव्हाण के निधन के कारण रिक्त हुई थी।
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर वोटिंग
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी थी लेकिन अब 9 सीटों पर वोटिंग होगी। क्योंकि मिल्कीपुर विधानसभा के खिलाफ अदालत में याचिका डाली गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझवां, गाजियाबाद सदर, खैर, मीरापुर और कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। वहीं राजस्थान की दौसा, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ सीट पर उपचुनाव होंगे। इसके अलावा असम की 5, बिहार की एक, छत्तीसगढ़ की एक, गुजरात की एक, कर्नाटक की एक, केरल की दो, मध्यप्रदेश की एक, मेघालय की एक, पंजाब की चार, सिक्किम की दो, उत्तराखंड की एक और पश्चिम बंगाल की 6 सीटों पर उपचुनाव होंगे।
More Stories
उत्तराखंड में जुलाई में होंगे पंचायत चुनाव, ओबीसी आरक्षण को मिली नई मंजूरी
उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने की पहल
संघ की बजरंग शाखा ने मनाया वार्षिकोत्सव
लापता महिला लता देवी की तलाश जारी, घनसाली क्षेत्र से हुई थीं गायब
गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में मनाई गई नाना साहेब की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया नमन
नए लॉ ग्रेजुएट्स को न्यायिक सेवा में सीधी भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, 3 साल का अनुभव अनिवार्य