
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली सरकार द्वारा निगम के 13 हजार करोड़ बकाया पैसे न देने से न केवल विकास कार्य अवरूध हो रहे है बल्कि कर्मचारियों को भी उनका वेतन नही मिल पा रहा है जिसे देखते हुए नजफगढ़ निगम जोन के भाजपा पार्षदों ने अपने-अपने कार्यालयों में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ एक दिन का उपवास रखा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
गोपाल नगर वार्ड की निगम पार्षद अंतिम गहलोत ने अपने वार्ड गोपाल नगर में समस्त बीजेपी के कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर दिल्ली सरकार द्वारा एमसीडी के बकाया 13000 करोड़ रुपए ना देने पर एक दिन का उपवास रखा। गौरतलब है की दिल्ली सरकार द्वारा एमसीडी के बकाया तेरह हजार करोड़ रुपए ना देने के विरोध में दिल्ली के तमाम बीजेपी कार्यकर्ता आज अपने-अपने वार्डो में एक दिन की भूख हड़ताल पर है। पार्षद अंतिम गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि दिल्ली सरकार पर एमसीडी के 13000 करोड रुपए बकाया है जिसे मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल जानबूझकर नहीं दे रहे हैं। जिसके कारण निगमकर्मियों को कई महीनो का वेतन भी नहीं मिल पा रहा है और निगम के विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे है। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया की यह दिल्ली की जनता के द्वारा टैक्स का दिया हुआ पैसा है जिसका एक हिस्सा एमसीडी को भी मिलता है वही 6 सालों से दिल्ली में बैठी केजरीवाल सरकार इन पैसों को रोके हुए हैं जो अब तक 13000 करोड़ रुपए हो चूका है।
गौरतलब है की पिछले 10 दिनों से दिल्ली नगर निगम के तीनो मेयर एमसीडी के बकाया फण्ड को लेने के लिए मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास के बाहर धरने पर बैठे है। भाजपा नेता सूरज गहलोत ने धरनास्थल पर केजरीवाल के द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को लेकर कड़ी निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया की महिला पार्षदों पर इस तरह से कैमरे से निगरानी करके उनके निजता के अधिकार का हनन और अपमान किया है। कोविड 19 को देखते हुए उपवास के दौरान सभी कार्यकर्ताओ ने मास्क के प्रयोग का और शारीरिक दुरी का विशेष रूप से ख्याल रखा।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प