
मानसी शर्मा /- महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरु होने से पहले भारतीय जनता पार्टी मुश्किलों में घिर गई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर नालासोपाड़ा में पैसे बांटने के आरोप लगे हैं। अब इस मामले में चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है। EC ने विनोद तावड़े और भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ लोक जनप्रतिनिधि अधिनियम के तहत FIRदर्ज किया है।
हालांकि, तमाम आरोपों पर सफाई देते हुए विनोद तावड़े ने इसे साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से मिलने गया था। मैंने कोई भी गलत काम नहीं किया। यह महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं की साजिश है। साथ ही उन्होंने पुलिस और चुनाव आयोग को मामले की जांच करने की मांग की है।
गौरतलब है कि बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने नालासोपाड़ा के एक होटल में विनोद तावड़े और भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक पर कथित रुप से पैसे बांटने का आरोप लगाया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
विनोद तावड़े ने क्या कहा?
अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों का जवाब देते हुए विनोद तावड़े न कहा कि मैं वहां बूथ मैनेजमेंट के काम से गया था। उन्होंने आगे कहा कि अपने कार्यकर्ताओं को बताने आया था कि वोटिंग के बाद EVM मशीन को कैसे सील किया जाता है। इसी बीच हमारे विरोधी पक्ष के कार्यकर्ताओं को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं।
विनोद तावड़े ने आगे कहा कि मैं पिछले 40 सालों से राजनीति में हूं। जो सच्चाई है वो सबको पता है लेकिन फिर चुनाव आयोग और पुलिस को पूरे मामले की जांच करनी चाहिए। होटल के CCTV ने सभी फुटेज हैं। उसके मदद से सब क्लियर हो जाएगा।
More Stories
ऋषिकेश में सड़क निर्माण को लेकर बवाल, मेयर शंभू पासवान को लोगों ने घेरा
हाईकोर्ट का आदेश: रामनगर कांग्रेस कार्यालय को कब्जा मुक्त कर नीरज अग्रवाल को जारी हो नोटिस
नजफगढ़ में एनबीटी के सुरक्षा कवच की उड़ी धज्जियां, दिल्ली पुलिस का दावा हुआ हवा-हवाई
नजफगढ़ पर फिर गैंगवार का साया, सैलून में हुए दोहरे हत्याकांड के गवाह की गोली मार कर हत्या
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर दो नक्सली ढेर
दिनदहाड़े मर्डर से दहला चंदौली, BJP नेता के भाई को मारी गई गोली