नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला पुलिस के थाना बाबा हरिदास नगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के वांछित आरोपी को 24 घंटे के अंदर पकड़कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी को पुलिस ने दिचाउं के गंदा नाला से उस समय पकड़ा जब वह दिल्ली छोड़कर भाग रहा था। पुलिस ने आरोपी से दाव अर्थात् बड़ा चाकू व खून से लथपथ टी शर्ट बरामद कर ली है।
इस संबंध मंे डीसीपी द्वारका ने बताया कि 14 जुलाई को जब पीड़ित प्रियांशु राठौर पुत्र राजीव राठौर निवासी सैनिक एंक्लेव पार्ट-2 दूध लेने जा रहा था तो उसके पिता की फैक्टरी में काम करने वाले देवराज पुत्र रमेश निवासी सैनिक एंकलेव पार्ट-2 ने उसे सबक सिखाने के लिए तेज धार हथियार दाव से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और उसके सिर में कई वार किये जिससे पीड़ित गिर गया। हालांकि झगड़े का शोर सुनकर लोग इक्टठा हो गये तो आरोपी वहां से भाग गया। पड़ोसियों ने प्रियांशु को गोपालनगर स्थित आॅर्थोप्लस अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई। पीड़ित ने अपने बयान में आरोपी के खिलाफ जाने से मारने की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व किसी मामले को लेकर उसका आरोपी देवराज के साथ कहासूनी हो गई थी जिसपर वह काफी गुस्सा था लेकिन ये नही पता था की वह इस तरह हमला करेगा। एसीपी विजय सिंह व थानाध्यक्ष जगतार सिंह ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एएसआई बच्चु सिंह, हवलदार सुनील, दिलराज को आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी और स्वयं इस मामले में टीम का निर्देशन करते रहे। पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश आरंभ की और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर उसे दिचाउं गांव के गंदा नाला से उस समय पकड़ लिया जब वह दिल्ली छोड़ने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी से वारदात में शामिल दाव व खून से सनी टी शर्ट बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी में की बड़ी घोषणाएं, उपमंडल का दर्जा देने का किया वादा
आंबेडकर के नाम पर सियासी विवाद: भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी