नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- द्वारका जिला पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) टीम ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एक कंट्री मेड पिस्टल और चोरी की स्कूटी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ काला नटिया और सुबिंदर कुमार उर्फ फगवा के रूप में हुई है। दोनों पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं।
दोनों आरोपी पुराने अपराधी, हत्या और लूट जैसे मामलों में शामिल
आरोपी दीपक उर्फ काला नटिया, निवासी सीता पुरी, डाबड़ी, दिल्ली, पर लूट, हत्या के प्रयास, झपटमारी और चोरी के 16 मामले दर्ज हैं। वह थाना जनकपुरी के एक लूट मामले में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है।
वहीं, सुबिंदर कुमार उर्फ फगवा, निवासी सीता पुरी पार्ट-1, डाबड़ी, दिल्ली, पर हत्या, डकैती और चोरी के 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, वह किशोरावस्था से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है।
पुलिस ने अपराध को अंजाम देने से पहले ही रोका
डीसीपी द्वारका श्री अंकित सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान “नो गन्स, नो गैंग्स” के तहत, एएटीएस टीम लगातार ऐसे अपराधियों पर नजर रख रही थी।
23 सितंबर 2025 को, एएसआई विजय सिंह को विश्वसनीय सूचना मिली कि दो अपराधी सेक्टर-17 द्वारका में अवैध हथियार और चोरी की स्कूटी के साथ घूम रहे हैं और किसी वारदात की योजना बना रहे हैं।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोल्फ कोर्स रोड, द्वारका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास घेराबंदी की। दोनों आरोपी भागने लगे लेकिन लंबी पीछा करने के बाद पकड़े गए। तलाशी में दीपक के पास से एक लोडेड कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुई, जबकि उनके पास मौजूद स्कूटी थाना जनकपुरी क्षेत्र से चोरी की पाई गई।
इस संबंध में एफआईआर संख्या 397/25, धारा 25 आर्म्स एक्ट एवं 317(2) बीएनएस के तहत थाना द्वारका नॉर्थ में मामला दर्ज किया गया।
व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते हत्या की योजना
पूछताछ में आरोपी दीपक ने खुलासा किया कि वह अपने एक पड़ोसी से व्यक्तिगत रंजिश रखता था और उसे खत्म करने की योजना बना रहा था। इसके लिए उसने अपने साथी सुबिंदर कुमार, जो पहले हत्या के मामले में शामिल रहा है, को साथ मिलाया और अवैध हथियार की व्यवस्था की।
सुबिंदर ने भी बताया कि वह एक्सटॉर्शन (वसूली) की गतिविधियों को फिर से शुरू करने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने समय रहते दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
यह कार्रवाई इंस्पेक्टर कमलेश कुमार (इंचार्ज, AATS द्वारका) के नेतृत्व में की गई। टीम में एसआई दिनेश कुमार, एएसआई विजय सिंह, एचसी राजेश, एचसी इंदर, एचसी संदीप और एचसी जगत शामिल थे। कार्रवाई एसीपी (ऑपरेशंस) रामअवतार के पर्यवेक्षण में की गई।
बरामदगी:
एक कंट्री मेड पिस्टल (लोडेड)
एक चोरी की स्कूटी
पुलिस का संदेश
द्वारका जिला पुलिस ने कहा कि अपराध रोकथाम ही उनकी प्राथमिकता है। “नो गन्स, नो गैंग्स” अभियान के तहत अवैध हथियार रखने वालों और आदतन अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।


More Stories
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र