मानसी शर्मा / – दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को झटका दिया है। दरअसल, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर सोलर पॉलिसी का एलान किया था। अब AAP सरकार की और से एलजी पर सोलर पॉलिसी रोकने के आरोप लगाए गए है। AAP सरकार का कहना है कि दिल्ली में इस सोलर पॉलिसी के लागू होने की वजह से बिजली के बिल करीब जीरो हो जाते लेकिन एलजी ने इस पॉलिसी को रोक दिया।
एलजी हाउस की ओर से कही ये बात
अब इस पर राजभवन की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। एलजी हाउस ने कहा है कि, ‘आदतन झूठ बोल कर केजरीवाल सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। एलजी ने सोलर पॉलिसी नहीं रोकी है। पालिसी में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिससे लोगों के बिजली बिल जीरो हो जाते। उल्टे पालिसी में एक ‘रेसको’ प्रावधान है, जिससे सिर्फ निजी बिजली कंपनियों को फायदा होगा।’इसी प्रावधान पर एलजी ने विवरण मांगा है। इसके साथ एल जी ने यह भी सवाल किया है कि क्या इस पॉलिसी में भारत सरकार की हजारों करोड़ की कैपिटल सब्सिडी से उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए सामन्जस्य का प्रावधान है?’
AAP सरकार ने किया था बड़ा एलान
नई सौर ऊर्जा नीतिको दिल्ली कैबिनेट में को मंजूरी दी गई थी। इसके नई नीति के अनुसार, सरकार की ओर से कहा गया था कि अपनी छत पर सोलर पैनल लगाने वाले लोगों की बिजली बिल जीरो हो जाएगी। इसके साथ यह भी कहा गया थी कि हर महीने 700 से 900 रुपए तक बिजली उपभोक्ता इससे कमा सकता है। इसके अलावा, घर की छत पर सोलर पैनल लगाने वाले लोगों को इंसेंटिव देने की बात भी की गई थी। इसके साथ ही 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाली सभी सरकारी इमारतों पर अगले 3 साल के लिए सोलर पैनल लगाना अनिवार्य कर दिया था।
200 से 400 यूनिट बिजली वालों का बिल जोरो
दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है। 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वालों से पूरा बिजली का बिल वसूला जाता है। वहीं, 400 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों से आधा बिजली का बिल वसूला जाता है। लेकिन इस सोलर पैनल पॉलिसी के अनुसार, घर की छत पर सोलर पैनल लगाने वालों का बिजली का बिल जीरो करने की बात कही गई है। सोलर पॉलिसी के तहत 400 यूनिट तक बिजली खर्च वाले लोगों का बिजली बिल जीरो किया जाता। वहीं, बिजली उपभोक्ता भी पैसे कमाते। लेकिन अब एलजी की तरफ से इस पॉलिसी को रोके जाने का आरोप केजरीवाल सरकार ने लगाया है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी