नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक श्री जीपी सिंह, आईपीएस से पूर्व अर्धसैनिक बलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। यह 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पूर्व एडीजी श्री एच.आर. सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ मुख्यालय पहुंचा। मुलाकात के दौरान बल के जवानों, पूर्व अर्धसैनिकों और शहीद परिवारों के कल्याण से जुड़े कई अहम विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।
शहीद परिवारों के बीच पहुंचने वाले पहले डीजी बने जीपी सिंह
अलायंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यह पहली बार है जब कोई महानिदेशक स्वयं शहीद जवानों के परिजनों के घर जाकर उनसे मुलाकात कर रहा है। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के बाद से अब तक डीजी सीआरपीएफ श्री जीपी सिंह दो दर्जन से अधिक शहीद परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मिल चुके हैं।
झारखंड के सिंहभूम, बिहार के रोहतास और समस्तीपुर, गुजरात के भावनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, राजस्थान के जोधपुर और माउंट आबू, असम के नगांव व कोकराझार, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और मणिपुर सहित कई राज्यों में जाकर उन्होंने वीर नारियों और परिजनों से मुलाकात कर शहीदों को नमन किया और हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।

नक्सल प्रभावित इलाकों में जवानों का बढ़ाते हैं हौसला
महासचिव रणबीर सिंह ने कहा कि डीजी जीपी सिंह देश के ऐसे इकलौते महानिदेशक हैं, जो नक्सल प्रभावित इलाकों में जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए मोटरसाइकिल से भी पहुंच जाते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि कोबरा बटालियन और अन्य सुरक्षा बलों के लगातार चल रहे अभियानों के बल पर नक्सलवाद को जड़ से समाप्त किया जाएगा और इसका श्रेय डीजी सीआरपीएफ को जाएगा।
पूर्व अर्धसैनिकों के सम्मान और कल्याण पर विशेष फोकस
पूर्व एडीजी एच.आर. सिंह ने जानकारी दी कि वर्तमान में सीआरपीएफ के सभी ग्रुप सेंटरों में प्रत्येक तिमाही वेटरन्स मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूर्व अर्धसैनिकों से जुड़े कल्याणकारी मुद्दों पर चर्चा कर उनका समाधान किया जा रहा है। साथ ही पूर्व अर्धसैनिकों को सम्मानित भी किया जा रहा है।
बैठक के दौरान वार्ब (WARBF) के पुनर्गठन का मुद्दा भी उठाया गया, जिसमें पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों और एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शामिल करने का सुझाव दिया गया।
सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई बैठक
इस अवसर पर डीजी सीआरपीएफ श्री जीपी सिंह को सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। बैठक अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
मुलाकात के दौरान पूर्व एडीजी एच.आर. सिंह, विकास चंद्रा, पूर्व आईजी बीएसएफ कृष्ण कुमार, आनंद निंबाडिया, के.पी. सिंह, पूर्व आईजी आईटीबीपी एस.के. शर्मा, पूर्व आईजी एसएसबी सुधीर कुमार, पूर्व कमांडेंट (धावक) मुंशी राम, महासचिव रणबीर सिंह, कोषाध्यक्ष वी.एस. कदम सहित कई सेवारत वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।


More Stories
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान