नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली के नॉर्थ जिले में कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने महज 36 घंटे के भीतर एक शातिर स्नैचर और ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी के तीन अलग-अलग मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया सूचना के आधार पर की।

मोबाइल स्नैचिंग की वारदात से शुरू हुई जांच
26 दिसंबर 2025 को कश्मीरी गेट थाने में पीसीआर कॉल के जरिए मोबाइल स्नैचिंग की सूचना मिली। पीड़ित जतीन कुमार, जो कि एचडीएफसी बैंक में कार्यरत हैं, ने बताया कि वह पुल डफरिन के पास अपने ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, तभी टीवीएस एनटॉर्क स्कूटी पर सवार एक युवक ने उनका सैमसंग गैलेक्सी S-22 मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गया। इस संबंध में कश्मीरी गेट थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सीसीटीवी और लोकल इंटेलिजेंस से आरोपी तक पहुंची पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में आरोपी बिना नंबर प्लेट की लाल-काली टीवीएस एनटॉर्क स्कूटी पर भागता दिखाई दिया। आरोपी के कपड़ों की पहचान के आधार पर पुलिस ने उसके संभावित रूट को ट्रेस किया और स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया।
रात में जाल बिछाकर आरोपी दबोचा गया
27-28 दिसंबर की रात पुलिस टीम ने पुल डफरिन इलाके में जाल बिछाया और आरोपी मोहम्मद अदनान (18 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वही टीवीएस एनटॉर्क स्कूटी बरामद हुई, जो पहले ही जमामस्जिद थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। इसके अलावा, उसके पास से एक वीवो मोबाइल फोन भी मिला, जिसे उसने उसी दिन लक्ष्मी नगर इलाके में एक महिला से छीना था।
पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्नैचिंग और वाहन चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देता था। उसने बताया कि चोरी की स्कूटी का इस्तेमाल वह स्नैचिंग के लिए करता था और छीने गए मोबाइल फोन को सस्ते दामों में बेच देता था। आरोपी हाल ही में ऑब्जर्वेशन होम से रिहा हुआ था और 7 दिसंबर 2025 को ही बालिग हुआ था।
तीन मामलों का हुआ समाधान
आरोपी की गिरफ्तारी से कश्मीरी गेट, लक्ष्मी नगर और जमामस्जिद थाना क्षेत्रों में दर्ज मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी के तीन मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी के पहनावे को भी जब्त कर लिया है, जो उसने वारदात के समय पहना था।
पुलिस की सतर्कता से बड़ी कामयाबी
दिल्ली पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से न सिर्फ पीड़ितों को राहत मिली है, बल्कि अपराधियों के हौसले भी पस्त हुए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और छीने गए अन्य मोबाइल फोन की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।


More Stories
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा