नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा तथा उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपने निजी जीवन की नई शुरुआत कर दी है। जानकारी के मुताबिक, रेहान वाड्रा ने दिल्ली की रहने वाली अपनी लंबे समय से करीबी मित्र अवीवा बेग से सगाई कर ली है। दोनों के रिश्ते को अब परिवारों की सहमति के साथ औपचारिक रूप दे दिया गया है।
निजी समारोह में हुई सगाई
सूत्रों के अनुसार, रेहान और अवीवा की सगाई का कार्यक्रम बेहद निजी रखा गया था। इस अवसर पर केवल परिवार के सदस्य और कुछ चुनिंदा करीबी लोग ही मौजूद रहे। सादगी और गोपनीयता के साथ आयोजित इस समारोह में किसी तरह का सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं किया गया। परिवार की ओर से इसे एक पारिवारिक खुशी का क्षण बताया जा रहा है।
कई साल पुराना रिश्ता
बताया जाता है कि रेहान वाड्रा और अवीवा बेग एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते हैं। दोनों के बीच लंबे समय से दोस्ती और समझ का रिश्ता रहा है, जो अब सगाई के साथ एक नए पड़ाव पर पहुंच गया है। परिवारों की रजामंदी से यह रिश्ता आगे बढ़ाया गया।
पुरानी पारिवारिक पहचान
जानकारी के मुताबिक, अवीवा बेग का परिवार प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के साथ लंबे समय से पारिवारिक संबंधों में रहा है। कहा जाता है कि बेग परिवार का गांधी परिवार से परिचय इंदिरा गांधी के दौर से चला आ रहा है। इसी पारिवारिक निकटता ने दोनों परिवारों के बीच इस रिश्ते को और मजबूत बनाया।
शादी की तैयारियों पर निगाहें
हालांकि, अभी शादी की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रेहान वाड्रा की सगाई की खबर के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में इस शादी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। आने वाले समय में परिवार की ओर से इससे जुड़ी और जानकारी साझा किए जाने की उम्मीद है।


More Stories
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा
साजिश थी टक्कर ,टक्कर के बाद झगड़ा, फिर चोरी—पुलिस ने तोड़ा गैंग का नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह
नासा का जनवरी मेगा मिशन: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर होंगे दो अहम स्पेसवॉक