वाराणसी/उमा सक्सेना/- डॉ. घनश्याम सिंह महाविद्यालय, वाराणसी में 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। राजनीति विज्ञान विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद भारतीय संविधान के निर्माण, उसके महत्व और राष्ट्र पर पड़े प्रभाव को प्रदर्शित करती एक विशेष डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई, जिसे विद्यार्थियों ने गहरी रुचि के साथ देखा। समारोह में रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जहां छात्रों ने रचनात्मकता के माध्यम से संविधान की मूल भावना और अधिकारों को अभिव्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने विचार साझा किए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद सिंह, डॉ. डी.वी. सिंह, प्रबंधन समिति के सदस्य धीरज सिंह, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार चौबे, डॉ. गंभीर सिंह तथा सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन डॉ. विवेकानंद चौबे सहित कई शिक्षकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। अपने संबोधन में डॉ. अरविंद ने संविधान को राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव बताते हुए इसके मूल्यों के पालन की आवश्यकता पर जोर दिया।
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में फाइन आर्ट्स विभाग के श्री रवि कुमार वर्मा और श्री कुलदीप यादव ने महत्वपूर्ण तकनीकी सहयोग दिया। कार्यक्रम का समापन डॉ. विपुल शुक्ल के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के साथ हुआ। आयोजन का उद्देश्य छात्रों को संविधान की महत्ता, उसके आदर्शों और भारतीय समाज को दिशा देने वाले सिद्धांतों के प्रति जागरूक करना था, साथ ही 26 नवंबर 1949 को संविधान अंगीकरण दिवस के ऐतिहासिक महत्व को याद करना भी रहा।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित