नई दिल्ली/के के सलूजा/- दिनांक 05.07.2025 को ई-एफआईआर संख्या 80063250/25, धारा 305 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत थाना बिंदापुर में प्राप्त हुई।क्रैक टीम तत्काल मौके पर पहुँची और शिकायतकर्ता विजय कुमार पुत्र वीरपाल कुमार निवासी विश्वास पार्क, उत्तम नगर, दिल्ली से मिली।
शिकायतकर्ता ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके घर से आभूषण चोरी कर लिए गए।
इस संबंध में उपरोक्त ई-एफआईआर दर्ज की गई। डीसीपी/द्वारका जिला के शून्य सहिष्णुता नीति के निर्देशानुसार, थाना बिंदापुर की समर्पित क्रैक टीम गठित की गई, जिसमें
हेड कांस्टेबल नीरज (नं. 1950/DW), हेड कांस्टेबल नवीन (नं. 582/DW), कांस्टेबल राजेश दागर (नं. 1387/DW), कांस्टेबल आशीष (नं. 1729/DW) शामिल थे।
टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल, SHO/बिंदापुर ने किया तथा श्री राजकुमार, एसीपी/डाबरी के समग्र पर्यवेक्षण में कार्रवाई की गई।
टीम ने घटना स्थल और आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। पड़ोसी मकान के कैमरों में एक पुरुष और एक महिला मोटरसाइकिल पर आते दिखे।
दोनों घर में प्रवेश कर चोरी करने के बाद उसी बाइक से फरार हो गए।
करीब 100 से अधिक कैमरों के फुटेज की विस्तृत जांच के बाद पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की, जो घटना के बाद दिल्ली से बाहर भाग गए थे।लगभग दो माह बाद जब वे वापस आए, तो गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आदित्य पुत्र राजकुमार, आयु 22 वर्ष बताया।
उसने स्वीकार किया कि उसने चोरी का माल भगवती विहार स्थित अपने पुराने निवास में छिपा रखा है।
उसने यह भी बताया कि उसने बिंदापुर गाँव से भी आभूषण चोरी किए थे और उन्हें डीडीए बिंदापुर स्थित परित्यक्त मकान में छिपाया था। उसके बताए स्थानों से पुलिस ने सोने और चाँदी के आभूषण बरामद किए।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित