नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कटरीना कैफ ने आखिरकार अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। मंगलवार को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी और पति विक्की कौशल की एक प्यारी सी तस्वीर साझा कर यह बड़ी खबर अपने प्रशंसकों को दी। तस्वीर में कटरीना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि उनकी जिंदगी का एक नया और बेहद खास चैप्टर शुरू होने जा रहा है। इस पोस्ट के बाद फैन्स और सेलेब्स दोनों ही खुशी से झूम उठे।

सेलेब्स और फैन्स की ओर से मिल रही बधाइयाँ
कटरीना और विक्की के इस ऐलान के बाद फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने उन्हें शुभकामनाएँ भेजीं। जान्हवी कपूर ने कमेंट सेक्शन में कई बार “बधाई” लिखकर अपनी खुशी जाहिर की, जबकि भूमि पेडनेकर ने दिल वाला इमोजी बनाकर कपल को आशीर्वाद दिया। हुमा कुरैशी समेत कई अन्य सेलेब्रिटीज ने भी इस जोड़े के लिए अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। सिर्फ सितारे ही नहीं, बल्कि फैंस भी सोशल मीडिया पर कपल को लगातार बधाई दे रहे हैं।
महीनों से चल रही थीं अटकलें
पिछले कुछ महीनों से कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा तेज थी। कई बार उनके एयरपोर्ट लुक्स और पब्लिक अपीयरेंस के बाद नेटिज़न्स ने कयास लगाए थे कि वह मां बनने वाली हैं। हालांकि उस समय इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। अब खुद एक्ट्रेस ने तस्वीर साझा करके इन चर्चाओं पर मुहर लगा दी है।
शादी के बाद नया सफर
गौरतलब है कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक भव्य किले में सात फेरे लिए थे। यह शादी बेहद प्राइवेट रही थी, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। उनकी शादी की तस्वीरें उस समय सोशल मीडिया पर लंबे समय तक ट्रेंड करती रहीं। शादी के बाद से ही यह जोड़ी अक्सर अपने खूबसूरत पलों को फैन्स के साथ साझा करती रही है।
जल्द माता-पिता बनेंगे कटरीना और विक्की
अब कटरीना और विक्की दोनों अपने जीवन के एक नए और बेहद अहम पड़ाव में प्रवेश कर रहे हैं। कपल के करीबी भी इस खबर से बेहद उत्साहित हैं और उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि दोनों जल्द ही माता-पिता की नई भूमिका निभाते नजर आएँगे।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश