राजस्थान/अनीशा चौहान/- राजस्थान की राजधानी जयपुर में आगरा रोड पर एक नकली वर्दीधारी अफसर पिछले कई महीनों से लोगों को धमका रहा था। खाकी वर्दी पहनकर वह खुद को डिप्टी एसपी बताता और जमीन कारोबारियों को कार्रवाई का डर दिखाकर उनसे मोटी रकम ऐंठता था। इतना ही नहीं, वह सरकारी दफ्तरों में भी जाकर वर्दी का रौब झाड़ता और अफसरों की तरह व्यवहार करता था।
शक हुआ तो दी गई पुलिस को सूचना
लोगों को जब उसके असली चेहरे पर शक हुआ तो उन्होंने जयसिंहपुरा थाना पुलिस को जानकारी दी। सब-इंस्पेक्टर रेखा चौधरी और उनकी टीम ने वर्दीधारी शख्स की गतिविधियों पर निगरानी रखी। कुछ ही दिनों में उसकी करतूतें सामने आ गईं और पुलिस ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।
पूरी पोल खुल गई
जांच में पता चला कि वह कोई पुलिस अधिकारी नहीं, बल्कि एक धोखेबाज है। उसने लोगों को ठगने और अपनी धाक जमाने के लिए नकली वर्दी पहनी हुई थी। पकड़े जाने के बाद उसका पूरा भांडा फूट गया और अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने कितने लोगों को इस तरह ठगा है।
इस कार्रवाई से इलाके के लोग राहत की सांस ले रहे हैं और पुलिस की सतर्कता की सराहना कर रहे हैं।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार