बॉलीवुड/अनीशा चौहान/- बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा शर्मा बुधवार को मुंबई लोकल ट्रेन में एक बड़े हादसे का शिकार हो गईं। करिश्मा, जिन्हें ‘रागिनी MMS रिटर्न्स’ और ‘प्यार का पंचनामा 2’ जैसी फिल्मों में देखा गया है, अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस दर्दनाक घटना की जानकारी दी। शूटिंग के लिए साड़ी पहनकर चर्चगेट जा रही करिश्मा ने चलते ट्रेन से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं और इलाज चल रहा है।
सिर और पीठ में गंभीर चोटें
इंस्टाग्राम पर करिश्मा ने लिखा, “चर्चगेट शूट के लिए साड़ी में ट्रेन से जा रही थी। ट्रेन की रफ्तार अचानक बढ़ गई और मेरे दोस्त उसमें चढ़ नहीं पाए। डर की वजह से मैंने छलांग लगा दी और पीठ के बल गिर गई। मेरे सिर में गहरी चोट आई है, पीठ में दर्द है और पूरे शरीर पर निशान हैं।” डॉक्टरों ने उनके सिर की चोट की गंभीरता जांचने के लिए MRI कराने की सलाह दी है और फिलहाल उन्हें निगरानी में रखा गया है। करिश्मा ने फैंस से उनकी जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना करने की अपील की है।

दोस्त का भावुक पोस्ट
करिश्मा की एक करीबी दोस्त ने अस्पताल से उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “यकीन नहीं होता कि मेरी दोस्त ट्रेन से गिर गई। उसे कुछ भी याद नहीं है। हमने उसे जमीन पर पड़ा पाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर लगातार उसकी जांच कर रहे हैं। प्लीज उसके लिए दुआ करें।”
फैंस और इंडस्ट्री चिंतित
यह खबर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर करिश्मा के फैंस और मनोरंजन जगत के लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। इस हादसे ने एक बार फिर मुंबई लोकल ट्रेनों की भीड़भाड़ और जोखिमभरी यात्रा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल करिश्मा की हालत स्थिर बताई जा रही है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार