नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- दिल्ली के उत्तरी जिले के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने घर में चोरी के एक मामले को सुलझाते हुए मुख्य आरोपी और दो रिसीवर को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में एक जौहरी भी शामिल है, जो चोरी के गहनों को पिघलाकर नए गहनों में बदल देता था। इस पूरे ऑपरेशन में चोरी के गहने, 75,500 रुपये नकद और चोरी के पैसों से खरीदा गया एक लकड़ी का बिस्तर भी बरामद किया गया।
उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने मामले के संदर्भ में बताया कि थाना सिविल लाइंस में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि अरुणा नगर, मजनू का टीला के एक घर में चोरी हो गई है।
30 वर्षीय महिला शिकायतकर्ता, जो पेशे से नर्स हैं, ने बताया कि 04 सितंबर को दोपहर करीब 3:45 बजे वह घर बंद करके डॉक्टर के पास गई थीं। लगभग 5:30 बजे लौटने पर उन्होंने पाया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और उनके पर्स से ₹2,500 नकद और लोहे की अलमारी से चार सोने की अंगूठियाँ चोरी हो गई थीं।
जांच और गिरफ्तारी:
इंस्पेक्टर हनुमंत सिंह (एसएचओ), एसआई नितिन शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें एचसी अनिल कुमार, एचसी विवेक और कांस्टेबल सीताराम शामिल थे।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक युवक को घर में घुसते हुए देखा गया। स्थानीय पूछताछ और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान हर्ष के रूप में हुई, जो पंजाबी बस्ती, मजनू का टीला का निवासी है।
07.09.2025 को फरीदा चौक, मजनू का टीला से उसे गिरफ्तार कर लिया गया, और उसके पास से ₹4,500 नकद बरामद हुए।
पूछताछ:
आरोपी हर्ष ने स्वीकार किया कि उसने हथौड़े की मदद से ताले तोड़कर चोरी की। चोरी के बाद उसने सोने की चारों अंगूठियाँ अपने जानकार गौतम सागर को ₹32,000 में बेच दी थीं। उसने यह भी बताया कि शेष पैसे नशे और मौज-मस्ती में खर्च कर दिए।
इसके बाद पुलिस ने गौतम सागर को जगतपुर से पीछा करके पकड़ा। उसके पास से एक सोने की अंगूठी और ₹71,000 नकद बरामद किए गए। पूछताछ में उसने बताया कि उसने चोरी की गई तीन सोने की अंगूठियाँ जगतपुर के एक जौहरी साहिल को ₹1.20 लाख में बेची थीं और उन पैसों से ₹17,000 में एक लकड़ी का बिस्तर भी खरीदा था। पुलिस ने बिस्तर भी जब्त कर लिया।
गौतम सागर की निशानदेही पर पुलिस ने 38 वर्षीय जौहरी साहिल को गिरफ्तार किया। उसकी दुकान से चोरी की गई अंगूठियों को पिघलाकर बनाए गए गहने – एक जोड़ी ईयर टॉप्स और तीन लॉकेट (वजन लगभग 5.5 ग्राम) बरामद किए गए। इस मामले में दिल्ली पुलिस की तेज़ कार्रवाई और तकनीकी व स्थानीय जांच के समन्वय से न केवल चोरी का खुलासा हुआ, बल्कि आरोपियों को समय रहते गिरफ्तार कर चोरी की संपत्ति भी बरामद कर ली गई।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार