नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सदी के सबसे बड़े सूर्य ग्रहण व विश्व योग दिवस पर इस बार सूर्य नमस्कार का महत्व कुछ अधिक ही दिखाई दिया। जिसके चलते सूर्य ग्रहण से पहले करोड़ों लोगों ने सूर्य नमस्कार किया। जिसतरह सूर्य ग्रहण पर सूर्य विभिन्न कलांओं में दिखा ठीक उसी तरह करोड़ों लोगों ने भी विभिन्न मुद्राओं में सूर्य नमस्कार का अदभुत नजारा पेश किया। हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नही किया गया था लेकिन फिर भी लोगों ने पार्कों व घरों में सामाजिक दूरी के साथ योग साधना को पूरे उत्साह के साथ पूर्ण किया।
विश्व योग दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृहमंत्री अमित शाह व स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन के साथ-साथ अनेकों केंद्रीय मंत्रियों व अधिकारियों ने अपने-अपने आवास के पार्को में योग किया और लोगों को योग दिवस की बधाई दी। वहीं देश में फिल्मी हस्तियों, कलाकारों, सेलिब्रिटियों, सामाजिक संस्थानों से जुड़े कार्यकर्ताओं व औद्योगिक संस्थानों कर्मचारियों ने भी पूरे उत्साह के साथ योग दिवस मनाया। इस अवसर महामहीम राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद ने देश के नाम संदेश देते हुए कहा कि योग एक शारीरिक क्रिया ही नही बल्कि तन,मन व आत्मा को शुद्ध करने की भी कला है। हमे नित्यप्रति योग जरूर करना चाहिए। साथ ही उन्होने अपनी तस्वीरें सांझा करते हुए लिखा की उन्हे अत्यधिक प्रसन्न्ता है कि लोग योग को जीवन में अपना रहे है। उन्होने कहा कि योग के दैनिक अभ्यास से ही हम कोरोना के कहर से बच सकते है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि योग एकजुटता व विश्व बंधुत्व का संदेश देता है अतः हमे एकजुट होकर ही हर काम करना चाहिए। उन्होने कहा कि कोरोना के इस संकट के दौरान लोगों का एकजुट होकर इस बिमारी से लड़ना व माई लाइफ माई योग वीडियों ब्लाॅगिंग में भारी संख्या में भाग लेना दर्शाता है कि लोग योग की तरफ झुक रहे है और सबको एकजुट करे उसी का नाम तो योग है। उन्होने अपने संदेश में लोगों से एकजुट होने की अपील की।
इसी तरह विश्व योग गुरू बाबा रामदेव ने भी वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये लोगों के साथ योग किया और सभी को योग दिवस की बधाई दी। सीमाओं पर भी तनाव के बावजूद भी भारत-चीन सीमा पर हमारे जांबात सैनिकों ने भी योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया। यहां तक 18000 फुट की उंचाई बर्फ का चादर पर बीएसएफ व आईटीबीपी के जवानो अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सूर्य नमस्कार किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी अपने योग आसनों के फोटो सांझा किये और कहा कि हमे प्रसन्नता है कि हम दुनिया को एक सकारात्मक कार्य के लिए एक साथ जोड़ने में सफल हुए है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने विश्व को एक नये जीवन का मंत्र दिया है और संपूर्ण मानवता को भारतीय संस्कृति के इस अनमोल उपहार दिया है जिससे आज पूरा विश्व एकजुट होता दिखाई दे रहा है।
इस अवसर पर आयुष मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि देश में योग दिवस के लिए करीब एक करोड़ लोगों को सूर्य नमस्कार के लिए जोड़ा गया था लेकिन यहां तो करोड़ों लोगों ने सूर्य नमस्कार एक नया रिकार्ड बना दिया है। जिस तरह से सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य अपनी विभिन्न मुद्राओं में दिखाई दिया ठीक उसी तरह योग दिवस पर करोड़ों लोगों ने भी सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्रायें पेश कर योग दिवस का एक नया अध्याय लिख दिया।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल