
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए अब नेहरू युवा केंद्र भी अपनी सेवाऐं देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। जिसके तहत अब नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर्स भी कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी निस्वार्थ सेवा देंगे। दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले में प्रशासन के आग्रह पर एनवाईके ने अपने 200 वालंटियर्स उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी है जो शनिवार से जिले के 35 कंटेनमेंट जोन में अपनी जिम्मेदारी की कमान संभालेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र जिला दक्षिण-पश्चिम के जिला समन्वयक एस पी सिंह ने बताया कि जिला उपायुक्त ने उन्हे एनवाईके के वालंटियर्स की मांग की थी। उनके इस प्रस्ताव को उन्होने अपने राज्य कार्यालय को मंजूरी के लिए भेजा जिसके बाद राज्य निदेशक ने वालंटियर्स की पुख्ता सुरक्षा को देखते हुए अपनी इजाजत दे दी। श्री सिंह ने बताया कि जिले में 35 कंटेनमेट जोन है जिनमें द्वारका में 22, कापसहेड़ा में 8 व नजफगढ़ में 5 जोन है। इनमें काफी संख्या में लोगों को कंटंेनमेंट किया गया है। सभी जोनो में एनवाईके के करीब 200 वालंटियर्स अपनी सेवाऐं देंगे जिसमे मुख्य रूप से वालंटियर्स कंट्रोल रूम तक ही सीमित होंगे। उनका काम बताते हुए उन्होने बताया कि वालंटियर्स मरीजों को काॅलिंग करना, जागरूकता संदेश देना, उनका पंजीकरण करने की ही जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके लिए प्रशासन सभी वालंटियर्स की सुरक्षा के लिए मास्क, दस्ताने व सेनिटाईजर उपलब्ध करायेगा। उन्होने कहा कि एनवाईके के वालंटियर्स इस काम में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के साथ-साथ निशुल्क व निस्वार्थ सेवा देंगे। उन्होने बताया कि पहले भी एनवाईके के वालंटियर्स प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के काम में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा चुके हैं जिसे देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर उनकी सेवा लेने का मन बनाया है। इस काम में करीब 70 मंडलों के युवा बारी-बारी से अपनी सेवाऐं देंगे।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प