नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार अब सजग हो गई है। इसे नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में सरकार कई तरह के उपाय कर रही है जिसमें लोगों की कोविड जांच भी एक अहम कदम माना जा रहा है ताकि रोगियों का क्षेत्र के हिसाब से पता कर उनका ईलाज किया जा सके और कोरोना को फैलने से रोका जा सके। दिल्ली व केंद्र सरकार ने आपसी सहयोग के तहत दिल्ली के हर गांव व कालोनी में कोविड-19 टेस्ट सैंटर बना दिये है जहां लोग अपनी मुफ्त में जांच करा सकते हैं। लेकिन कई गांवों में यही सैंटर ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गये है और ग्रामीण इन सैंटरों को बंद कराने को लेकर बवाल मचा रहे है।
शनिवार को नजफगढ़ देहात के मलिकपुर व ईस्सापुर के ग्रामीण अपने गांव की डिस्पैसरियों में लगी कोविड जांच की भीड़ को देखकर भड़क उठे और गांव में कोरोना फैलने के डर से ग्रामीणों ने उक्त डिस्पैंसरियों को बंद करा दिया। हालांकि बाद में मौके पर पंहुचे पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर मना लिया जिसके बाद ही डिस्पैंसरियों में जांच शुरू हो पाई। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि गांव अभी कोरोना महामारी के चलते अछूते है लेकिन डिस्पैंसरियों में कोविड की जांच को लेकर बाहरी लोग आ रहे है जो गांव में कोरोना महामारी को फैला सकते है। लेकिन मलिकपुर में दो लोगों में जांच के बाद कोरोना की पुष्टि हो जाने पर भी ग्रामीण कुछ शांत हो गये और उन्होने इसे ठीक भी बताया। लेकिन अधिकतर ग्रामीणों का मानना है कि यह जांच ऐसी जगह पर होनी चाहिए कि जो आबादी से दूर हो। गांव के अंदर न हो तभी हम सब सुरक्षित रह पायेंगे। उन्होने सरकार से इस गंभीर मुद्दे व लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द फैसला लेने की बात कही। इस पर सांसद ने उन्हे आश्वासन दिया की लोगों की सुरक्षा के लिए सभी उपायांे पर गौर किया जायेगा। उन्होने चिकित्सकों से पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ काम करने की भी हिदायत दी।
More Stories
उपभोक्ताओं के सुरक्षित और पौष्टिक भोजन का अधिकार विषय पर आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित
दिल्ली पुलिस ने किसान मार्च के लिए सुरक्षा कड़ी की, धारा 163 लागू
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चांदी तस्करों का गिरोह गिरफ्तार
” काला जठेड़ी गिरोह” के 03 बदमाश गिरफ्तार, द्वारका एंटी-नारकोटिक्स सेल ने रंगदारी सिंडिकेट का किया भंडाफोड़
अवध ओझा की आम आदमी पार्टी में एंट्री, दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं
बांग्लादेश के लिए इस्कॉन द्वारका में शांति एवं प्रार्थना सभा का आयोजन