नई दिल्ली/लोकनायकपुरम/शिव कुमार यादव/- सोमवार की रात हरियाणा नंबर की टैक्सी में आये 5 से 6 बदमाशों ने लोकनायकपुरम की पॉकेट एक में धावा बोल दिया। लेकिन स्थानीय नागरिकों व मुंडका पुलिस की मुस्तैदी से लोकनायकपुरम में बड़ी वारदात टल गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और कालोनी में आने का मकसद जानने की कोशिश कर रही है। सोमवार की रात उस समय बड़ी वारदात होते-होते बच गई जब आरडब्ल्यूए पॉकेट ए के प्रेसिडेंट अमिताभ ने समय रहते पुलिस को सुचित कर दिया। गनीमत यह रही की पुलिस भी सही समय पर मौके पर पंहुच गई वर्ना बड़ी घटना घट सकती थी। हुआ ये कि रात को 5 से 6 बदमाश हरियाणा नंबर की टैक्सी में लोकनायकपुरम की पॉकेट ए में घुस आये और उत्पात मचाने लगे और उन्हे रोकने पर वो स्थानीय नागरिकों को धमकी देने लगे।
पॉकेट ए के प्रेसिडेंट ने समय की नजाकत को समझते हुए व अपराधियों की मंशा को देखते हुए तुरंत पुलिस को फोन कर दिया। लेकिन जैसे ही पुलिस आई तो अपराधियों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया जिसके बाद एसएचओ तुरंत दूसरी टीम के साथ मौके पर पंहुचे और सभी अपराधियों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने अपराधियों को मौके पर ही स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जिसके बाद अपराधियों ने समर्पण कर दिया।
मुंडका पुलिस एसएचओ द्वारा इस मामले का स्वयं नेतृत्व करते देख लोकनायकपुरम के नागरिकों ने उनके इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि अगर पुलिस टीम समय पर नही आती तो कालोनी में बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इसके साथ ही एसएचओ ने कालोनी के सभी पॉकेटों के गार्डों को ब्रीफ किया और पुलिस टीम को पूरी रात इलाके में गश्त लगाते रहने के निर्देश दिए। दिल्ली पुलिस की ये तत्परता शायद पुलिसिंग सिस्टम में किसी बड़े बदलाव की ओर इशारा करता है।
एसएचओ मुंडका ने स्थानीय नागरिकों की सतर्कता की प्रशंसा की और उन्हे हमेशा अलर्ट रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होने कहा कि यदि हम सब मिलकर कुछ बातों को फॉलों करें तो सभी सुरक्षित रह सकते हैं।
1. कहीं भी जाए तो अपने घर के दरवाजे अच्छी तरह से बंद होने चाहिए।
2. अपने बच्चों को कभी भी अकेला नहीं छोड़े, चाहे वो ट्यूशन जाए, या स्कूल बस तक जाए, या पार्क में जाए।
3. कुछ भी संदिग्ध दिखे तो अपनी आरडब्ल्यूए व पुलिस को तुरंत सूचित करे।
हमारी सुरक्षा हमारे ही हाथ में है। बस सतर्क रहने की जरूरत है।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
दिल्ली कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रदूषण नियंत्रण और सार्वजनिक परिवहन पर सख्त कदम
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
ISRO ने लॉन्च कर दिया बाहुबली रॉकेट, ऐसा करने वाला दुनिया की पहली स्पेस एजेंसी बनी isro
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स