नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- पालम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत द्वारका सेक्टर-7 स्थित शहीद रामफल चौक से ब्रह्मा अपार्टमेंट तक फैली टूटी हुई पाइपलाइन से प्रतिदिन हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ बह रहा है। यह वही पानी है जिससे सैकड़ों परिवारों की दैनिक जरूरतें पूरी हो सकती हैं। लेकिन, पाइपलाइन लीकेज के कारण सड़क पर लगातार पानी जमा रहता है, जिससे स्थानीय निवासियों और दुपहिया वाहन चालकों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय समाजसेवी एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने दिल्ली जल बोर्ड की घोर लापरवाही पर चिंता जताते हुए कहा “हर दिन हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है और लोग घरों में पानी की किल्लत झेल रहे हैं। यह सीधी-सीधी सरकारी उदासीनता और अधिकारियों की नाकामी है।”
सोलंकी ने बताया कि वर्तमान में जे.ई. सत्यम अस्थायी रूप से तीन जोनों का कार्यभार अकेले संभाल रहे हैं, जबकि ए.ई. इंद्रजीत प्रकाश पर राजनीतिक दबाव में मनमाने निर्णय लेने के आरोप लग रहे हैं। इसके अलावा, सड़कों पर खोदे गए गड्ढों को महीनों से नहीं भरा गया है, जिससे बरसात में स्थिति और भी भयावह हो गई है।
उन्होंने दिल्ली जल मंत्री श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माननीय मुख्यमंत्री तथा उपराज्यपाल से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की। सोलंकी ने कहा कि “इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो स्थानीय निवासी बड़े पैमाने पर विरोध करने को बाध्य होंगे।”


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार