राजस्थान/अनीशा चौहान/- राजस्थान के डीडवाना जिले के लाडनूं उपखंड क्षेत्र के जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र में पाबोलाव मंदिर के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां लाडनूं से सुजानगढ़ की ओर जा रही सीकर डिपो की रोडवेज बस और एक टीयूवी कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और रोडवेज बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुष्कर दर्शन के लिए जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार मृतक चूरू जिले के राजलदेसर और मौमासर निवासी थे। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे, जो पुष्कर दर्शन के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि अचानक सड़क पर गौवंश आ जाने से टीयूवी और रोडवेज बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार हाईवे से नीचे जा गिरी और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। शवों और घायलों को निकालने के लिए पुलिस को क्रेन की मदद लेनी पड़ी।
मृतक और घायल
हादसे में शारदा (50), लिछमा (70), तुलछी (42) और ओमसिंह (48) की मौत हो गई। वहीं ममता (15), मुरली (11), भोजराज (17) और रूपा (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को और मृतकों के शवों को लाडनूं के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है, जबकि घायलों का इलाज जारी है।
भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
तेज बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में पुलिस व स्थानीय प्रशासन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया। घटना की जानकारी मिलते ही वृताधिकारी विक्की नागपाल और जसवंतगढ़ थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार