नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- बिहार के गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को करीब 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे अहम क्षेत्र शामिल हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “गया की धरती अध्यात्म और शांति की भूमि है, यही वह पावन स्थान है जहां भगवान बुद्ध को बोध प्राप्त हुआ था।”
लालटेन राज पर पीएम मोदी का हमला
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालटेन राज के दौर में बिहार की हालत बहुत खराब थी। माओवादी आतंक के कारण शाम ढलते ही लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे। हजारों गांव ऐसे थे जहां बिजली का खंभा तक नहीं पहुंचा था। मोदी ने कहा कि “लालटेन राज ने बिहार की पीढ़ियों को मजबूर कर दिया कि वे अपनी मिट्टी छोड़कर बाहर पलायन करें।”
गरीबों के सुख-दुख की चिंता नहीं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आरजेडी और उसके सहयोगियों पर गरीबों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन दलों के लिए बिहार की जनता सिर्फ वोट बैंक है। गरीबों के सुख-दुख और उनके सम्मान से इन्हें कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि “एक मुख्यमंत्री ने तो यहां तक कह दिया था कि बिहार के लोगों को वे अपने राज्य में घुसने नहीं देंगे।” मोदी ने कहा कि आज बिहार की एनडीए सरकार इसी घृणित सोच का जवाब दे रही है।
आतंकवाद पर कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है। अब भारत में आतंकवादी भेजकर हमला करना किसी के लिए आसान नहीं होगा। चाहे आतंकवादी पाताल में छिप जाएं, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन कर देंगी।”
बिहार की धरती का संकल्प कभी व्यर्थ नहीं जाता
मोदी ने बिहार की ऐतिहासिक विरासत को याद करते हुए कहा कि यह चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की धरती है। उन्होंने कहा कि इस भूमि पर लिया गया संकल्प कभी अधूरा नहीं रहता। उन्होंने कहा, “जब पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों की धर्म पूछकर हत्या की थी, तब मैंने बिहार की धरती से आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया था। आज दुनिया देख रही है कि वह संकल्प पूरा हुआ है।”


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार