द्वारका/अनीशा चौहान/- द्वारका जिले की एंटी-बर्गलरी सेल की टीम ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1300 क्वार्टर (लगभग 234 लीटर) देसी अवैध शराब के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया। आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और अवैध शराब लाने-ले जाने के लिए ऑटो का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 26 कार्टन शराब और एक ऑटो बरामद किया है।
ऑटो चालक से बना शराब सप्लायर
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित कुमार (उम्र 25 वर्ष, निवासी कुतुब विहार, दिल्ली) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह मूल रूप से बदायूं, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पढ़ाई छोड़ने के बाद वह अपने भाई के साथ दिल्ली आया और ऑटो चलाने लगा। 14 अगस्त को फरार आरोपी तारो ने उसे 3000 रुपये किराए पर लेकर हरियाणा से शराब लाने के लिए तैयार किया। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस की रणनीति और जाल
डीसीपी द्वारका के निर्देश पर इंस्पेक्टर विवेक मैंदोला के नेतृत्व में एंटी-बर्गलरी सेल की विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने गुप्त सूचना पर रात करीब 10:30 बजे सेक्टर-1, द्वारका स्थित रामलीला ग्राउंड के पास जाल बिछाया। जैसे ही संदिग्ध ऑटो (DL 1RAB XXXX) मौके पर पहुंचा, पुलिस ने उसे घेर लिया। घबराए आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया।
मामला दर्ज, मुख्य सप्लायर की तलाश
बरामद शराब पर “केवल हरियाणा में बिक्री के लिए” लिखा था। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया और द्वारका दक्षिण थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 33/58 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य सप्लायर तारो अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित