अनीशा चौहान/- 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस बार भी टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। टीम की घोषणा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और जसप्रीत बुमराह।
सूर्यकुमार यादव के हाथों में कप्तानी
टीम इंडिया की कप्तानी इस बार भी सूर्यकुमार यादव को दी गई है। वहीं, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग जोड़ी के तौर पर उतर सकते हैं। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और चौथे नंबर पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। उपकप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी पोजीशन अभी तय नहीं है, लेकिन उनके शामिल होने से टीम का टॉप ऑर्डर और मजबूत हुआ है।
बुमराह संभालेंगे तेज गेंदबाजी की कमान
तेज गेंदबाजी का दारोमदार जसप्रीत बुमराह पर होगा। उनके साथ अर्शदीप सिंह नई गेंद साझा करेंगे, जबकि तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हर्षित राणा निभाएंगे। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजों की रेस में थे, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई।
ऑलराउंडर्स से मजबूत हुई टीम
टीम इंडिया के स्क्वॉड में तीन ऑलराउंडर्स को जगह दी गई है। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में खेलेंगे, जबकि अक्षर पटेल अपने ऑलराउंड कौशल से टीम को संतुलन देंगे। इन खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम की गहराई और लचीलापन दोनों बढ़ेगा।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार