दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली और आसपास के NCR इलाकों में एक दिन के छोटे से ब्रेक के बाद सोमवार को फिर से बारिश ने दस्तक दी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 19 अगस्त, मंगलवार को दिल्ली-NCR के लिए भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इस बदलाव से शहर में एक बार फिर जलजमाव और यातायात की समस्याएं बढ़ गई हैं। ऐसे में निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग का अलर्ट
IMD ने दिल्ली के कई हिस्सों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में मध्यम से भारी बारिश के साथ 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। कुछ इलाकों में गरज और बिजली के साथ बारिश की भी आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि यह बदलाव उत्तरी हरियाणा में बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण हो रहा है, जो दिल्ली-NCR में नमी ला रहा है। आज सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा 22 और 23 अगस्त को ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही यमुना का जलस्तर बढ़ने से राजधानी में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है। ऊपरी इलाकों में बारिश के चलते हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी दिल्ली और निचले इलाकों में चिंता बढ़ा रहा है।
जलजमाव और यातायात पर असर
बारिश के कारण दिल्ली के कई निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है। पांडव नगर, मिंटो रोड, आईटीओ, मथुरा रोड और भारत मंडपम के पास गेट नंबर 7 पर पानी भरने की खबरें आईं। इससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को अपने दैनिक आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा। गुरुग्राम के इफको चौक समेत कई जगहों पर भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार