नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए सियासी जंग और तेज हो गई है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (INDIA) ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह घोषणा 19 अगस्त, मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नई दिल्ली में विपक्षी दलों की एक अहम बैठक के बाद की। दूसरी ओर, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना प्रत्याशी बनाया है।
कौन हैं जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी?
जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को भारत के सबसे सम्मानित और प्रगतिशील न्यायविदों में गिना जाता है। आंध्र प्रदेश में जन्मे रेड्डी ने अपने कानूनी करियर की शुरुआत वकील के रूप में की थी। इसके बाद वे आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में जज बने और लंबी अवधि तक सेवा दी। बाद में उन्हें गुवाहाटी हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
वर्ष 2006 में रेड्डी को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया, जहां उन्होंने 2011 तक अपनी सेवाएं दीं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सामाजिक न्याय, मौलिक अधिकारों और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा से जुड़े कई अहम फैसलों में योगदान दिया।
विपक्ष की रणनीति
मल्लिकार्जुन खरगे ने रेड्डी की उम्मीदवारी का ऐलान करते हुए कहा- जस्टिस रेड्डी का चयन इसलिए किया गया क्योंकि वे संविधान के प्रति अपनी निष्ठा और निष्पक्षता के लिए जाने जाते हैं। यह चुनाव लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की लड़ाई है।”
दरअसल, विपक्ष चाहता है कि इस चुनाव में उनका उम्मीदवार केवल राजनीतिक ही नहीं, बल्कि संवैधानिक और नैतिक मूल्यों का प्रतीक भी माना जाए। इसी रणनीति के तहत जस्टिस रेड्डी को मैदान में उतारा गया है।


More Stories
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार