नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई की खबर ने फैन्स को उत्साहित कर दिया है। 13 अगस्त को मुंबई में एक निजी समारोह में अर्जुन ने अपनी बचपन की दोस्त सानिया चंदोक से सगाई कर ली। इस खास मौके पर केवल दोनों के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद थे। अब जल्द ही दोनों की शादी होने की संभावना जताई जा रही है।
कौन हैं सानिया चंदोक?
सानिया चंदोक, अर्जुन और सारा तेंदुलकर की बचपन की दोस्त हैं। बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस सानिया फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिसका लंबे समय से बॉलीवुड में दबदबा रहा है। वे लाइमलाइट और मीडिया से दूर रहना पसंद करती हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती सारा तेंदुलकर को भी टक्कर देती है। सारा और सानिया की गहरी दोस्ती है और दोनों को अक्सर पार्टियों और गैदरिंग में साथ देखा जाता है।
पेशे से टैलेंटेड और प्रतिष्ठित परिवार से जुड़ी
सानिया पेशेवर रूप से भी काफी टैलेंटेड हैं। वे “मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी” नामक कंपनी की डायरेक्टर और नामित भागीदार हैं, जो पालतू जानवरों की देखभाल करती है। वे एक पशु चिकित्सा तकनीशियन भी हैं और WVS से ABC प्रोग्राम कर चुकी हैं। सानिया मशहूर फिल्ममेकर रवि घई की पोती हैं, जो आईके घई के बेटे हैं। आईके घई ने मशहूर आइसक्रीम ब्रांड “क्वालिटी” की नींव रखी थी।


More Stories
My भारत द्वारा अंतर्राज्य Culture आदान प्रदान कार्यकर्म का भव्य आयोजन
नामरूप में अमोनिया-यूरिया प्रोजेक्ट का भूमि पूजन, नॉर्थ ईस्ट के किसानों को बड़ी सौगात
बांग्लादेश में मीडिया पर बढ़ता दबाव, एक और टीवी चैनल को मिली आगजनी की धमकी
राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर
ISRO: भारत की धरती से सबसे भारी वाणिज्यिक सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद