
द्वारका/दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित ‘शब्द अपार्टमेंट’ में मंगलवार सुबह एक भयावह आग लग गई। आग अपार्टमेंट की सातवीं मंज़िल पर शुरू हुई, जिसने धीरे-धीरे ऊपरी मंज़िलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक पिता और उनके दो बच्चों की मौत हो गई, जो जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद पड़े थे।
दमकल की 8 गाड़ियों ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। हालांकि अभी तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। अपार्टमेंट में दो से तीन लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
हाहाकार और भगदड़ का माहौल
आग लगने की खबर फैलते ही अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई। सभी निवासियों को तुरंत बाहर निकाला गया। कई लोग धुएं से घबराए हुए थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि लोग कुछ भी समझ पाते उससे पहले ही स्थिति बेकाबू हो गई।
दूर तक उठती रही आग की लपटें
शब्द अपार्टमेंट से उठती आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। आग इतनी भीषण थी कि आस-पास की इमारतों के लोग भी दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग धीरे-धीरे अन्य फ्लोरों की ओर फैलती जा रही थी, जिससे उनका सामान और घर भी खतरे में आ गया।
More Stories
दिल्ली साइबर पुलिस ने किया 11 लाख की ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़
उत्तम नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध पिस्तौल, कारतूस, चाकू और चोरी की स्कूटी के साथ दो गिरफ्तार
साधु के भेष में ढोंग! देहरादून में 23 फर्जी बाबा गिरफ्तार, SSP ने दी सख्त चेतावनी
जिला गुरुग्राम के हल्का बादशाहपुर में जेजेपी सदस्यता अभियान को मिली तेजी
CJI गवई का बयान: ‘न्याय मिलने में देरी, अब बदलाव अनिवार्य
केशव प्रसाद मौर्य बने यूपी बीजेपी अध्यक्ष, जातीय संतुलन और सियासी संदेश एक साथ