
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को थप्पड़ मारा था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही थीं।कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो रिंकू सिंह और कुलदीप यादव के बीच हुई एक घटना के बारे में है। KKR ने इस वीडियो के साथ यह साफ करने की कोशिश की है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच सब ठीक है। उन्होंने यह भी बताया कि जो दिखाया जा रहा है, वह सच नहीं है।
केकेआर ने सच्चाई बताई
दिल्ली और केकेआर के बीच हुए मैच के बाद कुलदीप यादव और रिंकू सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कुलदीप, रिंकू को दो बार थप्पड़ मारते हुए दिख रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। कुछ लोगों को यह मजाक लगा, तो कुछ लोगों ने कुलदीप की आलोचना की। रिंकू के चेहरे के भावों को देखकर कुछ फैंस को लगा कि दोनों के बीच कुछ गंभीर बात है।
केकेआर ने इस मामले पर सफाई देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मीडिया (सनसनी) बनाम (दोस्तों के बीच की) सच्चाई! गहरी दोस्ती, हमारे टैलेंडेड यूपी के लड़के।’
केकेआर के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें जिंदा
यह घटना KKR की रोमांचक जीत के बाद हुई। इस जीत ने KKR की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। वायरल वीडियो में कुलदीप, रिंकू और कुछ अन्य खिलाड़ी हंसते और बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अचानक, कुलदीप ने रिंकू के गाल पर थप्पड़ मार दिया। पहली बार में यह मजाक लगता है। लेकिन, रिंकू थोड़ा हैरान हो जाते हैं। फिर कुलदीप उन्हें दोबारा थप्पड़ मारते हैं। दूसरी बार रिंकू के चेहरे के भाव बदल जाते हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें यह मजाक पसंद नहीं आया।
मैच की बात करें तो KKR ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। अंग कृष रघुवंशी ने 44 और रिंकू ने 25 गेंदों में 36 रन बनाए। सुनील नरेन ने 3 विकेट लिए और वरुण चक्रवर्ती ने उनका अच्छा साथ दिया। इन दोनों की शानदार गेंदबाजी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना पाई। फाफ डु प्लेसिस ने 62 और अक्षर पटेल ने 43 रन बनाए। इस जीत के साथ केकेआर के 9 अंक हो गए हैं और वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। वहीं, दिल्ली के 12 अंक हैं और वह टॉप चार में बनी हुई है।
More Stories
विराट-अनुष्का की डिनर डिश पर सवाल, क्या अनजाने में खा लिया सांप का मांस?
जज ट्रांसफर मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
वनडे में कब-कब और किसने किया व्हाइटवॉश? जानिए टीमों की पूरी सूची
कमाई जबरदस्त, फिर भी शेयर धड़ाम! निवेशकों को लगी चपत, खरीदें या बेचें?
पेड़ गिरने से रोडवेज बस में मची चीख-पुकार, 5 की मौत, कई घायल
रेप केस में हैदर अली पर आरोप, दोस्ती थी या धोखा? जांच के घेरे में कई सवाल