
बैंकॉक/सिमरन मोरया/- थाईलैंड में पुलिस का एक छोटा विमान हादसे का शिकार होने के बाद समुंदर में जा गिरा। हादसे की वजह से विमान में सवार कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। रॉयल थाई पुलिस के प्रवक्ता अर्चायोन क्रेथोंग ने बताया कि हुआ हिन जिले में पैराशूट प्रशिक्षण की तैयारी के लिए विमान परीक्षण उड़ान पर था इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल से मिली तस्वीरों में ‘वाइकिंग डीएचसी-6 ट्विन ओटर’ विमान नजर आ रहा है।
विमान में सवार थे पुलिस अधिकारी
प्राचुआब किरी खान प्रांत के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि विमान हुआ हिन हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। अर्चायोन ने बताया कि विमान में सवार सभी छह लोग पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने बताया कि पांच लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अर्चायोन ने कहा कि अधिकारी विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ से डाटा सहित अन्य साक्ष्य जुटा रहे हैं।
थाईलैंड में हुआ बड़ा विमान हादसा
बता दें कि, थाईलैंड में 11 सितंबर 1998 को बड़ा विमान हादसा हुआ था। यह हादसा तब हुआ था जब थाई एयरवे इंटरनेशनल की फ्लाइट 261 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। यह विमान बैंकॉक से सूरत थानी जा रहा था। विमान में कुल 146 लोग सवार थे, जिनमें से 101 यात्रियों की मौत हो गई। यह दुर्घटना थाईलैंड के सबसे भीषण विमान हादसों में से एक मानी जाती है।
More Stories
शीर्षक: शिक्षक पर कार्यवाही न करने के निर्देश, शिक्षा मंत्री ने किया हस्तक्षेप
यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
नजफगढ़ नाले पर दिल्ली सरकार बनायेगी 60 किलोमीटर लंबा रोड़
शौर्य चक्र से नवाजे गए उत्तराखंड के शहीद कैप्टन दीपक सिंह
उत्तरकाशी में बड़ा हादसा टला, गंगोत्री जा रही बस पलटी, सभी यात्री सुरक्षित
योगी आदित्यनाथ (एक युगनायक)