
प्रियंका सिंह/- समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना द्वारा हमला किया गया है। यह हमला सुमन के द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के कारण हुआ। बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर पहुंचे और सांसद के घर पर जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने उग्र होकर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक इंस्पेक्टर भी शामिल है।
सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया और पुलिस ने बल प्रयोग कर बवालियों को खदेड़ा। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। घटना के दौरान पुलिस और करणी सेना के बीच तीव्र झड़प हुई, जिसमें कुर्सियां फेंकी गईं और डंडों से तोड़फोड़ की गई।
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में बयान दिया था कि राणा सांगा को गद्दार कहा था, और इस बयान ने एक विवाद को जन्म दिया। उनका कहना था कि भाजपा के लोग अक्सर कहते हैं कि मुसलमानों का डीएनए बाबर से जुड़ा है, लेकिन अगर ऐसा है तो फिर राणा सांगा के खिलाफ लड़ाई में बाबर को लाने वाले भी गद्दार थे।
इस घटनाक्रम से स्पष्ट है कि यह हमला एक गहरे राजनीतिक विवाद का हिस्सा था, जिसमें दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ चुका था।
More Stories
महारानी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती पर नजफगढ़ में भव्य गोष्ठी आयोजित
पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं पर सिविक सेंटर में हुई महत्वपूर्ण बैठक
दिल्ली पुलिस ने 121 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात
यमुना का पानी पीना तो दूर नहाने लायक भी नही- डीपीसीसी
सावधान…दिल्ली एनसीआर में कोविड की दस्तक,