प्रियंका सिंह/- कोविड-19 महामारी के दौरान लगे प्रतिबंध के बाद, अब गेंदबाजों को लार लगाने की अनुमति दी जाएगी। यह गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में मदद करेगा और खेल में बेहतर संतुलन बना रहेगा, जिससे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए चुनौती बढ़ेगी।
ओस से निपटने के लिए नई गेंद का नियम: शाम को खेले जाने वाले मैचों में अगर अंपायरों को लगता है कि ओस का असर है, तो वे दूसरी पारी के 11वें ओवर से नई गेंद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेज करने वाली टीम को ओस से होने वाली मदद को कम किया जा सकेगा और खेल का संतुलन बना रहेगा।
निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) का विस्तार: अब टीमें ऊंचाई और ऑफसाइड की वाइड के लिए भी DRS का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे वाइड बॉल के निर्णयों में अधिक पारदर्शिता और निष्पक्षता आएगी। हालांकि, लेग-साइड वाइड के फैसले ऑन-फील्ड अंपायर ही लेंगे।
इसके साथ ही, आईपीएल 2025 में सात नए कप्तान भी देखने को मिलेंगे। आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है, जबकि अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स, श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स और अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे। इसके अलावा, संजू सैमसन की चोट के कारण रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के पहले तीन मैचों में कप्तानी करेंगे।
आईपीएल 2025 में कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव हुए हैं। रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स के मुख्य कोच बने हैं, जबकि हेमांग बदानी दिल्ली कैपिटल्स के कोच बने हैं। राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स में मुख्य कोच के रूप में लौटे हैं।
इसके अलावा, कुछ बड़े खिलाड़ियों की चोटें और संन्यास की चर्चा भी चल रही हैं। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं महेंद्र सिंह धोनी की संन्यास की चर्चाएं अभी भी जारी हैं, लेकिन वह अब भी चेन्नई की टीम का अहम हिस्सा हैं।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित