बहादुरगढ़/शिवकुमार यादव/- रेवाड़ी के महेश ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर 14 देशों की यात्रा की शुरुआत कर दी है। आज महेश साइकिल यात्रा के दौरान बहादुरगढ़ पहुंचे और वहां उनका स्वागत भी किया गया।

दीपक छिल्लर ने बताया कि महेश ने अपनी यात्रा का पहला पड़ाव पूरा किया और आज सुबह बहादुरगढ़ के बी आर जी प्वाइंट सेक्टर 9 पहुंचे। बहादुरगढ़ रर्नस ग्रुप के धावकों ने दिलखोर कर उनका स्वागत किया और सम्मानित किया।

महेश ने बताया कि इस यात्रा के दौरान वे विभिन्न देशों में जाकर मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जागरूकता फैलाएंगे। उन्होंने बहादुरगढ़ में स्थानीय युवाओं, छात्रों और संगठनों के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की।

महेश की यह यात्रा भारत से शुरू होकर नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, वियतनाम, कंबोडिया, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, श्रीलंका और मालदीव तक जाएगी।

महेश का कहना है कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर प्रवीन सांगवान, दीपक छिल्लर, सागर ओहलान, नरेश शर्मा, जयदेव राठी, अजय कंडोल, जगजीत राठी, अनिल पंजेठा, संदीप, शिव वर्मा, नवीन शर्मा, शरनाम, रमेश शर्मा, लक्ष्मण, पुष्कर, धर्मेंद्र शर्मा, कनचन, सुरेंद्र बेनीवाल, राजीव कुमार, भोजराज टाक और अन्य लोग मौजूद थे और महेश के प्रयासों की सराहना की।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित